पटना: बिहार की राजधानी पटना के सबसे बिजी इलाके में बुधवार को दिनदहाड़े लाखों रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना खाजेकलां और चौक थाना के बॉर्डर क्षेत्र में स्थित केशवराय गली मोड़ के पास अशोक राजपथ की है, जहां दिनदहाड़े तीन अपराधियों ने बैंक में रुपये जमा कराने जा रहे विजय इंटरप्रजेज के कर्मचारी से रुपये भरा बैग लूटने की कोशिश की. वहीं, व्यापारी के विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया और बैग छीन कर फरार हो गए.


अपराधी की भीड़ ने की पिटाई


हालांकि, एक अपराधी भागने के क्रम में भीड़ के हत्थे चढ़ गया, जिसकी लोगों ने जमकर धुनाई की. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यापारी को इलाज के लिए एनएमसीएच पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायल व्यापारी को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. 


बिहार: विधानसभा में संजय सरावगी को देखते ही भाई वीरेंद्र लगे 'मनाने', कहा- आइए हाथ मिला लीजिए, BJP MLA ने कही ये बात


5 से 20 लाख रुपये की हुई लूट


इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधी को लोगों की चंगुल से छुड़ाया. हालांकि, लूटपाट की पूरी वारदात का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने अपराधी के पास से देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. घायल कर्मचारी की पहचान 30 वर्षीय बिजय आंनद उर्फ गोल्डी के रूप में की गई है. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 15 से 20 लाख रुपये की लूट हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.



यह भी पढ़ें -


अपने मंत्री को घिरता देख बचाव में उतरे नीतीश कुमार, BJP विधायक को लगाई फटकार, पूछा- खुद क्या किया था?


अपनी ही सरकार की बखिया उधेड़ने में जुटे BJP MLA, सदन में मंत्री से पूछा ऐसा सवाल की बोलती हो गई बंद, जानें मामला