समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में रविवार को पुलिस ने शक के आधार पर एक ट्रक की तलाशी ली. ट्रक पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का स्लोग लिखा था, पुलिस जब तलाशी लेने लगी तो होश उड़ गए. ट्रक में शराब की बड़ी खेप लदी हुई थी. मुफस्सिल थाना और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में ट्रक में धान के भूसा में छुपाकर रखी गई शराब मिली. एक तरफ बिहार में जहरीली शराब से मौत हो रही है तो वहीं दूसरी ओर धंधेबाज इस मौत के सामान की तस्करी में लगे हैं. 


ट्रक के ड्राइवर को भी किया गया गिरफ्तार


बताया जाता है कि मुफस्सिल थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर कारवाई की गई तो भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिली. पुलिस ने मौके से ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. मुफस्सिल थाने की पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने कर्पूरीग्राम गांव के पास चौर में छापेमारी कर शराब की खेप को बरामद किया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: कटिहार में मायके वालों के साथ मिलकर पत्नी ने कर दी पति की हत्या, शौचालय की टंकी में छुपाया था शव 


15 लाख रुपये से अधिक है शराब की कीमत


दस चक्के ट्रक (यूपी 75 जे 9581) पर लगभग पांच हजार लीटर अंग्रेजी शराब रखी गई थी. इसकी कीमत 15 लाख रुपये से ऊपर बताई जा रही है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने कहा कि सूचना मिली थी. इसी के आधार पर उत्पाद विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई की गई. दस चक्के ट्रक पर लदी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की गई है. वहीं मौके से ट्रक ड्राइवर को पकड़ा गया है. चालक से पूछताछ के आधार पर पुलिस इस सिंडिकेट में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर कार्रवाई करेगी.



यह भी पढ़ें- Patna News: मां ने दो बच्चों को कुएं में फेंका, इसके बाद खुद भी कूदी, तीनों की मौत, CCTV में कैद हुआ घटना का वीडियो