गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में मटन का हड्डी फेंकने का विरोध करने पर एक युवक की लाठी-डंडे से पिटाई करने के बाद ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई. वहीं, वारदात के दौरान बचाने पहुंची पत्नी व बेटे को घायल कर दिया गया. घटना मीरगंज थाने के फतेहपुर दीघा गांव की है. मृतक 40 वर्षीय श्रीभगवान चौहान बताया गया, जो फतेहपुर दीघा गांव निवासी श्रवण चौहान का पुत्र था. पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर तीन महिला आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. 


हड्डी फेंकने से किया था मना


बताया जाता है कि तीन जनवरी की रात श्रीभगवान चौहान के घर पर श्राद्धकर्म की तैयारी चल रही थी. इस दौरान पड़ोसियों ने मटन खाने के बाद हड्डी श्रीभगवान चौहान के दरवाजे पर फेंक दिया. इसका विरोध करने पर वे गाली-गलौज करते हुए ईट-पत्थर चलाने लगे. इस दौरान श्रीभगवान को सिर पर ईंट से चोट लगी, जिससे वे गिरकर बेहोश हो गए. इसके बाद लाठी-डंडा से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी गई. इस दौरान बचाने पहुंचे मृतक की पत्नी निर्मला देवी और बेटे अरुण कुमार को भी पीटकर घायल कर दिया गया.


Good News: जिस बिहार में महुआ से शराब बनती थी अब वहां उसी से तैयार हो रहा तिलकुट, जानें खासियत, कीमत भी कम


पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


घटना की सूचना पाकर पहुंची मीरगंज पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. वहीं, इस मामले में मृतक की पत्नी निर्मला देवी के बयान पर पुलिस ने 14 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार महिला अभियुक्तों में रिना देवी, प्रिया कुमारी व कुसुम कुमारी को महिला पुलिस की अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. एसपी आनंद कुमार ने कहा कि मामले में हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने जांच की है. पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 


यह भी पढ़ें -


Akshara Singh Video: जिम में वर्कआउट के साथ मस्ती करती नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh, वीडियो वायरल


Bihar News: बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने शराबबंदी को लेकर कही बड़ी बात, ‘पहले आग्रह करें, फिर सत्याग्रह’