Bihar Crime: शादी का झांसा देकर शख्स ने नाबालिग के साथ किया रेप, फिर शहर छोड़कर हो गया फरार
घटना के संबंध में भभुआ डीएसपी सुनीता कुमारी ने बताया कि पीड़िता ने महिला थाना में आवेदन दर्ज कराया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.
कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है. मामला जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां चेचरी बहन के देवर ने शादी का झांसा देकर लड़की के साथ होटल में के कमरे में रेप किया और फिर उसे घर में वापस छोड़कर फरार हो गया. इस मामले में पीड़िता ने महिला थाना में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोपी उत्तरप्रदेश का रहने वाला है.
पीड़िता के घर था आना-जाना
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का पीड़िता के घर आना-जाना था. इसी दौरान उसने लड़की को प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उससे नजदीकियां बढ़ाने लगा. इसी क्रम में बीते दिनों वो पीड़िता को शादी करने के बहाने बाइक से लेकर मोहनिया स्थित एक होटल पहुंचा और नशे की दवा खिलाकर उसके साथ रेप किया और फिर उसे वापस घर ले जाकर छोड़ दिया.
पीड़ित परिवार ने न्याय की लगाई गुहार
इधर, पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद घरवालों ने आरोपी के खिलाफ महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए भभुआ डीएसपी सुनीता कुमारी ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग के साथ रेप की घटना सामने आई है.
पीड़िता ने महिला थाना में आवेदन दर्ज कराया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पीड़िता का 164 का बयान दर्ज करा दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Politics: अपनों ने छेड़ा राजनीति का ‘राग’, तो घर की दहलीज पर पराए हुए चिराग!
LJP में फूट पर चिराग पासवान की पहली प्रतिक्रिया, जानिए- क्या कुछ कहा