मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले में अपराधियों ने शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के ढाका स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर की है. मृतक की पहचान जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गोरगावा गांव निवासी वरुण सिंह के रूप में की गई है. मृतक अपने निजी काम को लेकर ढाका पहुंचा था. इसी दौरान रजिस्ट्री ऑफिस के सामने बाइक सवार अपराधियों ने उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी.


घटनास्थल से तीन खोखा बरामद


बता दें कि घटनास्थल से महज कुछ ही कदम की दूरी पर प्रखंड/अनुमंडल कार्यालय समेत अनुमंडल पुलिस कार्यालय सहित कई कार्यालय मौजूद हैं. फिर भी अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े हत्या की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद मौके पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम मोतिहारी सदर अस्पताल में कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मौके पर से तीन खोखे बरामद किए हैं. 


Bihar News: बारातियों को दूल्हे ने दी बंदूक की सलामी, अब 'ठांय-ठांय' का वीडियो हो रहा वायरल, देखें यहां


मिली जानकारी अनुसार मृतक वरुण का आपराधिक इतिहास है. लूट, छिनतई जैसे कई मामलों में वो आरोपित है. फिलहाल उसकी हत्या के बाद ढाका पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, घटना के बाद अपराधियों को चिन्हित करने की कोशिश जारी है. बता दें कि मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. ऐसे में उसकी मौत के बाद घर के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जांच कर रहे एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही ढाका पुलिस को मौके पर भेजा गया है. मौके से तीन खोखे बरामद हुए हैं. अब तक घटना के कारण का पता नहीं चल सका है.


यह भी पढ़ें -


बेटी की शादी के कार्ड में पिता ने दिया अनोखा संदेश, पढ़ते ही लोगों ने कहा- अरे वाह, ये तो गजब है


Bihar News: 23 फरवरी को ही चयनित अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, शिक्षक बहाली प्रक्रिया जल्द होगी खत्म