कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आएदिन हत्या, लूट व गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सिरबिट गांव का है, जहां बुधवार की देर रात खेत में सो रहे दिव्यांग युवक की अपराधियों ने गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. गुरुवार की दोपहर में जब दिव्यांग के परिजनों को उसकी डेड बॉडी मिली तो उसे देखकर वे दंग रह गए. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे किसी ने बहुत निर्दयतापूर्वक युवक का गला धारदार हथियार से रेता दिया है. साथ ही उसकी उंगलियां भी काट ली हैं.


मामले की जांच में जुटी पुलिस 


हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाने की पुलिस दल बल के साथ सिरबिट गांव पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जाता है कि युवक अपने चेंबर पर सोया हुआ था, इसी दौरान किसी ने उसकी हत्या कर दी. इधर, गुरुवार की सुबह जब गांव का एक व्यक्ति खेत पर पहुंचा तो देखा कि सैयर खान का गर्दन रेता हुआ है और वो मृत पड़ा हुआ है. 


खेत में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी


ऐसे में उसने अन्य लोगों को घटना की सूचना दी. हत्या की बात आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. शव को देखने के लिए खेत में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना के संबंध में सिरबिट गांव के युवक ने बताया कि जिस निर्मम तरीके से युवक की हत्या की गई, उसे देख कर उन लोगों के होश उड़ गए हैं. इधर, मौके पर पहुंची भभुआ डीएसपी सुनीता कुमारी ने बताया कि एक व्यक्ति का गला रेता हुआ शव खेत में मिला है. परिवार वाले जमीन विवाद में हत्या की बात बता रहे हैं. ऐसे में जैसा वह लोग आवेदन देंगे, उस आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.


वहीं, मृतक के भाई का आरोप है कि हम लोगों ने बीते दिनों जमीन की खरीदारी की थी, जिसका रजिस्ट्री भी हो गया है. उसी को लेकर गांव में अक्सर विवाद हुआ करता था. कई बार लड़ाई झगड़ा भी हुआ. उन्हीं लोगों द्वारा मेरे भाई की निर्मम तरीके से गर्दन काट कर और उंगली काट कर हत्या कर दी गई. मेरा भाई दिव्यांग था. उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.



यह भी पढ़ें -


बिहारः माले नेता के बेटे की हत्या के बाद आरा में हंगामा, अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए सड़क जाम


बिहारः ‘ये जो हम कह रहें हैं, बस सदियों का दर्द है’, जीतन राम मांझी ने कहा- अभी गुस्से का इजहार कहां किया