मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दोस्त अपने दूसरे मित्र की पत्नी से फोन पर बात किया करता था. पति इसका हमेशा विरोध करता था. मामला इतना बढ़ गया कि आशिकी के चक्कर में उसने अपने दोस्त की ही हत्या कर दी. 11 फरवरी को शख्स का शव पुलिस ने बरामद किया था. जांच में जुटी तो मामले का खुलासा हुआ. सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया. घटना मीनापुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस को मिली लाश के पास से एक सिम कार्ड भी बरामद हुआ था. कॉल सीडीआर के जरिए करीब एक महीने बाद मामले का खुलासा हुआ.
पत्नी के चक्कर में पति की हत्या
बताया गया कि पति के विरोध करने पर दोनो दोस्तों के बीच मारपीट हो गई जिसमें एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी. मामले की पुष्टि डीएसपी अभिषेक आनंद ने की है. पुलिस के अनुसार मीनापुर थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय विपिन राम का शव बरामद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर ही हत्या का मामला दर्ज किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था और आगे पूरे मामले का अनुसंधान किया.
सीडीआर से आरोपी तक पहुंची पुलिस
जांच के दौरान सीडीआर को खंगाला जिसके बाद तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर पुलिस ने मृतक विपिन राम के दोस्त राजेश कुमार से गहन पूछताछ की थी. डीएसपी ने बताया कि मृतक विपिन राम का एक दोस्त राजेश जो उसकी पत्नी से बातचीत होती थी. जब विपिन को इस बारे में पता चला तो उसने विरोध किया जिसके बाद हाथापाई हो गई और चाकू से विपिन राम की हत्या कर दी गई. साथ ही उसका सिम कार्ड भी फेंक दिया. कहा कि फिलहाल किसी और की संलिप्तता नहीं मिली है. वहीं पत्नी को भी इस बात की जानकारी नहीं थी. उससे भी पूछताछ की गई थी.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: RJD की कौन सी मांग CM नीतीश के लिए होगी अग्निपरीक्षा? सुशील मोदी ने दी चेतावनी, लालू यादव को भी घेरा