सीवान: बिहार के सीवान जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आएदिन हत्या, लूट व गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के चांप ढाला के पास का है, जहां अपराधियों ने धनतेरस की शाम ऑफिस से लौट रहे टाटा मोटर्स के मैनेजर को गोली मारकर घायल कर दिया. वहीं, इस घटना में एक अन्य युवक के भी घायल होने की सूचना है. घायल मैनेजर की पहचान बसंतपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी स्व. धर्मराज शुक्ला के बेटे अमितोष कुमार के रूप में हुई है, जो वर्तमान में शहर के महदेवा में रहता है और टाटा मोटर्स के कमर्शियल में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत है.


देर शाम काम कर लौट रहा था घर


घायल ब्रांच मैनेजर ने बताया कि धनतेरस होने की वजह से उसने अपने ऑफिस में लेट तक काम किया. काम खत्म होने पर वो देर शाम अपने सहकर्मी धनौती थाना क्षेत्र के बदली गांव निवासी वीरेंद्र पांडेय के बेटे शुभम पांडेय के साथ घर लौट रहा था. तभी चांप ढाला के पास बाइक सवार अपराधियों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. इस दौरान अपराधियों ने उससे बाइक और बैग लूटने की कोशिश की.


Bihar News: दरभंगा में CM नीतीश कुमार पर बरसे तेजस्वी यादव, चुनाव परिणाम आने से पहले लगाया बड़ा आरोप


फिल्मी स्टाइल में बचाई जान


मैनेजर अमितोष ने बताया कि अपराधियों द्वारा ऐसा करने पर वो अपनी बाइक तेज गति से भगाने लगा. तभी अपराधियों ने पीछे से एक गोली चलाई. लेकिन फिल्मी स्टाइल में उसने झुककर अपनी जान बचाई और बाइक लेकर भागता रहा. तब तक अपराधियों ने उस पर दूसरी गोली चला दी, जो उसे लग गई. इसके बाद वो और उसका साथी शुभम पांडेय बाइक से गिर गए, जिससे शुभम भी घायल हो गया. 


मामले की जांच में जुटी पुलिस


घटना के बाद स्थानीय थाना पुलिस और लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज़ के लिए सीवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. वहीं, संध्या गश्ती कर रहे सराय ओपी थानाध्यक्ष तनवीर आलम भी गोलियों की आवाज सुनने के बाद अपराधियों के पीछे भागे, लेकिन अपराधी फरार हो गए. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस की मानें तो वो जल्द ही अपराधियों को दबोच लेगी.



यह भी पढ़ें -


Bihar By-polls Result: JDU ने दोनों सीटों पर जमाया कब्जा, जीत के बाद पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल


Bihar News: निगरानी की टीम ने बेतिया के सीओ को गिरफ्तार किया, धनतेरस के दिन ले रहे थे ढाई लाख रुपये