Bihar Crime: भागलपुर में पागल ने पिता और भतीजे को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला, महिला और दूसरे शख्स को किया जख्मी
सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मोतीचक गांव की घटना है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पागल हत्यारे दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. घायलों को मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया है.
![Bihar Crime: भागलपुर में पागल ने पिता और भतीजे को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला, महिला और दूसरे शख्स को किया जख्मी Bihar Crime: maniac kills father and nephew with an axe in Bhagalpur Motichak ann Bihar Crime: भागलपुर में पागल ने पिता और भतीजे को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला, महिला और दूसरे शख्स को किया जख्मी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/14/40633d30e06f2fa28628e7863fafc90c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भागलपुरः सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मोतीचक गांव में एक पागल ने रविवार को अपने भतीजे और पिता की कुल्हाड़ी और फरसा से काटकर हत्या कर दी. इसके अलावा दो और लोगों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया. मृतक की पहचान सिया राम मंडल (60 वर्ष) और रवि कुमार (08 वर्ष) के रूप में की गई है. वहीं जो दो लोग घायल हुए हैं उनका नाम मैसर खातून और रामदेव यादव बताया जा रहा है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पागल हत्यारे दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घायल लोगों को रेफरल अस्पताल लाया गया जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, पागल मोतीचक निवासी सियाराम मंडल का पुत्र दीपक कुमार है. सबसे पहले अपने पिता और भतीजे की कुल्हाड़ी और फरसे से काटकर हत्या कर दी. उसके बाद वह एक हाथ में फरसा और दूसरे हाथ में कुल्हाड़ी लेकर घर के बाह सड़ पर दौड़कर चला गया. इस दौरान उसने कई लोगों पर हमला किया. एक महिला मैसर खातून पर हमला कर दिया जिससे वह जख्मी हो गई. शोर सुनने के बाद पागल हत्यारा दीपक मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- Bihar News: मधुबनी के RTI एक्टिविस्ट की हत्या मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी, सामने आया त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग
आनन-फानन में लोगों ने दी पुलिस को सूचना
इधर, पूरे मामले को देखते हुए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. पुलिस जब दीपक को खोजते हुए पहुंची तो उसने पुलिस पर ही हमला कर दिया. वह पुलिस पर पत्थर फेंकने लगा. इसमें पुलिस के वाहन का शीशा टूट गया. लोगों ने भी दीपक पर पत्थर फेंका. बाद में किसी तरह पुलिस ने उसे पकड़ लिया. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. घर के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: हाजीपुर में बोले BJP के मंत्री शाहनवाज हुसैन, कौन जिन्ना? वो जो दुबला-पतला आदमी था? बड़ा खतरनाक था
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)