नालंदा: बिहार के नालंदा में प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर शव के टुकड़े कर दिए. 16 नवंबर की रात बोरे में बंद शव के कुछ टुकड़े मिले थे. पुलिस ने जांच की और चार दिन बाद आज रविवार को मामले का खुलासा किया. पैसे के विवाद को लेकर प्रेमिका ने प्रेमी को घर बुलाया था. वहां उसके पति और अन्य लोगों ने मिलकर प्रेमी की हत्या कर दी. शव के छह टुकड़े किए और अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया गया. शनिवार की देर रात पटना के पुनपुन नदी से युवक का सिर बरामद हुआ है. धड़ भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. सख्ती से पूछताछ के दौरान दंपत्ति ने हत्या की बात कबूली है.


बोरे में बंद मिले थे बॉडी के कटे पार्ट्स


नूरसराय थाना इलाके के नारी गांव के छिलका के पास बीते गुरुवार को बंद बोरे से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को शव होने की सूचना दी थी. सूचना पाकर पुलिस छिलका पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से बोरे को खोला गया जिसमें अज्ञात व्यक्ति का कटा हुआ हाथ और पैर मिला. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने कटे हुआ हाथ और पैर सदर अस्पताल भेजे. कटे हाथ में पहने कंगन से परिवारवालों ने शव की पहचान की थी. शव सिलाव थाना के नानंद गांव निवासी नरेश चौधरी के पुत्र विकास कुमार चौधरी का था.


प्रेम प्रसंग में सूली चढ़ा युवक


पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई. इस मामले में सिलाव थाना पुलिस और नूरसराय थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से करवाई की. नूरसराय थाना इलाके के वाराखुर्द गांव से एक दंपत्ति को थाना लाकर पूछताछ की गई  तो दंपत्ति ने हत्या की बात कबूल ली. आरोपी ने पुलिस को बताया कि घर में ही अपने अन्य सहयोगी के साथ मिलकर विकास कुमार चौधरी की हत्या की. इसके बाद उसके शरीर के छह टुकड़े कर अलग-अलग जगह ले जाकर फेंका था. उसके निशानदेही पर शनिवार की देर रात दीपनगर थाना इलाके के कोसुक पुल के नीचे से शरीर के धड़ को बरामद किया गया. मृतक का सिर और मोटरसाइकिल फतुहा के पुनपुन घाट से बरामद किया गया है.


मृतक की ये है प्रेम कहानी


विकास कुमार चौधरी और जयंती नामक लड़की की दोस्ती बिहारशरीफ में पढ़ाई के दौरान साल 2008 में हुई. दोनों के बीच प्रेम की कहानी शुरू हो गई, लेकिन प्रेम प्रसंग रहने के बाद भी प्रेमिका की शादी नूरसराय थाना क्षेत्र वारा खुर्द गांव के रंजन कुमार से करा दी गई. बावजूद इसके दोनों का प्रेम खत्म नहीं हुआ. लड़की ने अपने पति को ऑटो दिलाने के लिए विकास से पैसे लिए थे. उसी पैसे को मांगने पर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. 16 नवंबर की शाम विकास कुमार अपने घर सिलाव के नानंद से बाइक पर निकला था. वह सीधे लड़की के घर वारा खुर्द पहुंचा जहां लड़की, उसके पति सहित अन्य लोगों ने मिलकर विकास की हत्या की और शव के 6 टुकड़े कर अलग अलग जगह फेंक दिया. 


पुलिस ने किया खुलासा


इस मामले में सदर डीएसपी डॉक्टर शिब्ली नोमानी ने बताया कि कटे हुए हाथ और पैर बरामद होने के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. बारीकी से जांच और टेक्निकल एविडेंस इकट्ठा किए गए. शक के आधार पर पति और पत्नी को पूछताछ के लिए थाना लाया गया.  फिर इस घटना का उद्भेदन हुआ. पति और पत्नी के निशानदेही पर अलग अलग जगहों पर से शरीर के कटे हुए अंग को बरामद किया गया.  युवक के सिर को पटना के पुनपुन नदी में फेंक दिया गया था. उसे भी बरामद कर लिया गया है. हत्या का कारण यह है की विकास का महिला से कई वर्षो के संपर्क था. महिला ने ही अपने घर पर बुलाकर हत्या को अन्य के साथ मिलकर अंजाम दिया. महिला के घर से भी युवक के खून मिले थे.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: ‘आनंद मोहन के साथ अन्याय हो रहा’, जीतन राम मांझी ने जताया दुख, बिहार सरकार से की ये बड़ी मांग