Bihar Crime: भोजपुर में मीट विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या, जमीन विवाद में घटना की आशंका
प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल की हालत को चिंताजनक देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया. लेकिन इलाज के लिए पटना लाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.
आरा: बिहार के भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के हनुमान छपरा टाड़ी के पास मंगलवार की रात मीट विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी अनुसार मृतक सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव निवासी स्व. राज एकबाल साह का 37 वर्षीय बेटा अयोध्या साह है, जो सड़क किनारे मुर्गे की मीट बेचता था.
जमीनी विवाद में हत्या की आशंका
इस पूरे मामले में मृतक के बड़े बेटे रंजीत कुमार ने गांव के ही पुनवासी चौधरी नामक व्यक्ति पर जमीन विवाद में धारदार हथियार से मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के बेटे ने बताया कि एक साल पहले जमीन को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ था. जानाकारी अनुसार हर रोज की तरह कल शाम भी अयोध्या साह मुर्गा बेचने के लिए घर से निकले थे. लेकिन देर शाम जब वह वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की.
इसी बीच रात में एक व्यक्ति ने उसके बेटे के मोबाइल पर कॉल किया और कहा कि तुम्हारे पिता ने झगड़ा किया है. जब वह मौके पर पहुंचा तो उसके पिता वहां नहीं थे. इसके बाद वह वापस घर लौट आया. तभी कुछ देर बाद फिर एक दूसरे नंबर से उसके मोबाइल पर कॉल आया और कहा गया कि तुम्हारे पिता हनुमान छपरा टाड़ी के समीप जख्मी हालत में पड़े हुए हैं, जिसके बाद मृतक के परिजन वहां पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए गांव के निजी क्लीनिक से आरा सदर अस्पताल ले गए.
पटना लाने के दौरान मौत
प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया. लेकिन इलाज के लिए पटना लाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजन शव को वापस गांव ले गए और घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. परिवार के सभी सदस्यशोक संतप्त हैं.
यह भी पढ़ें -
अजब-गजब: खाकी वर्दी पहन अपराधियों ने लूट ली बाइक, वाहन चेकिंग के नाम पर शख्स को दिया चकमा