Bihar Crime: भागलपुर में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटे 4 लाख रुपये, हथियार के बल पर दिया घटना को अंजाम
करीब 15 मिनट तक बदमाशों ने मचाया उत्पात, इस दौरान बैंककर्मियों का 5 मोबाइल भी ले लिया.निजी फाइनेंस बैंक की घटना, सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी पुलिस, कई कर्मचारियों का फोन भी जब्त.
भागलपुरः जिले के कहलगांव में हटिया रोड स्थित पुराने रजिस्ट्री ऑफिस परिसर में किराए के मकान में संचालित एक निजी फाइनेंस बैंक से अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े चार लाख 25 हजार रुपये लूट लिए. पांच से छह की संख्या में आए बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटकांड की घटना को अंजाम दिया. लूट के दौरान अपराधियों ने दो राउंड फायर भी की. सबकी उम्र 20 से 25 साल की थी.
बताया जाता है कि पिस्तौल के बट से बदमाशों ने कई कर्मचारियों पर वार भी किया. घटना में कैशियर गुलशन कुमार घायल हो गए. उन्हें अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके अलावा क्रेडिट ऑफिसर हिमांशु कुमार और ब्रांच मैनेजर जयप्रकाश दास को भी चोट आई है. रिजनल हेड कृष्णदेव तिवारी भी चोटिल हुए हैं. बदमाशों ने करीब 15 मिनट तक उत्पात मचाया. इस दौरान बैंक कर्मियों का पांच मोबाइल भी बदमशों ने ले लिया.
सीसीटीवी फुटेज को खंगालेगी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ रेशू कृष्णा और कहलगांव थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. एसडीपीओ ने घटना की पुष्टि की. कहा कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. लूटी गई रकम के बारे में जानकारी ली जा रही है.
बैंक के शाखा प्रबंधक जयप्रकाश कुमार दास ने बताया कि पांच से छह हथियारबंद अपराधी बैंक में घुसे और बैंक का प्रवेश द्वार बंद कर लूटकांड की घटना को अंजाम दिया. करीब चार लाख के आसपास रुपये की लूट हुई है. बैंक के कलेक्टिंग एजेंट द्वारा पैसा लाया गया था जिसे कैश काउंटर पर जमा किया जा रहा था. इसी क्रम में अपराधी बैंक में घुस गए. कर्मचारियों ने भाग रहे अपराधियों पर पथराव भी किया जिसमें एक अपराधी के घायल होने की बात कही जा रही है. पुलिस ने जांच के लिए कई कर्मचारियों का मोबाइल भी जब्त किया है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः RJD की अनूठी पहल, ‘लालू की नाव और तेजस्वी की पतवार’ से होगी बाढ़ में फंसे लोगों की मदद
Exclusive: बिहार में हो रहा बालू का ‘खेल’, रुपये लेकर 14 चक्का वाले ट्रक को सीमा पार करा रहे 'अफसर'