बेतियाः पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में बुधवार की देर रात एक मजदूर की बदमाशों ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. गुरुवार की सुबह लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मृत व्यक्ति की पहचान कालीबाग ओपी क्षेत्र के दरबान टोली निवासी शेख अलाउद्दीन उर्फ पप्पू मियां के रूप में की गई है. उसका शव संतघाट मठ के पास स्थित एक बगीचे से बरामद किया गया है.
यह घटना बैरिया थाना क्षेत्र की है. शव को देखने से लग रहा था कि हत्या करने वालों ने करीब छह से सात बार चाकू मारा है. शव मिलने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची बैरिया थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शव के पास से मोबाइल और अन्य सामान बरामद
इधर, परिजनों ने बताया कि अलाउद्दीन बुधवार की शाम सात बजे घर से निकला था और रात तक घर वापस नहीं आया. गुरुवार की सुबह सूचना मिली की चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई है और शव को बगीचे में फेंक दिया गया है. मृतक शेख अलाउद्दीन उर्फ पप्पू मियां के भाई ने बताया कि अपराधियों ने सात बार चाकू से वार कर उसके भाई की हत्या की है. शव के पास ही उसका मोबाइल और अन्य सामान मिला है. अलाउद्दीन का कपड़ा भी हटाया गया है.
हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. शेख अलाउद्दीन उर्फ पप्पू मियां कालीबाग से वह संतघाट कैसे पहुंचा इसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. घर के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें-