पटना: बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. अपराधी आएदिन हत्या, लूट व गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सूबे के सिवान जिले का है, जहां सोमवार को बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर मुर्गा दुकानदार को गोली मार दी. गोलीबारी की इस घटना में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. घटना जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पतार गांव की है.


सीने में मार दी गोली


घायल युवक की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पतार गांव निवासी सलमान हसन के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि सलमान मुर्गे की दुकान चलाता है. सोमवार को भी वो रोज की तरह दुकान पर बैठा था. तभी चार की संख्या में युवक उसके दुकान पर आए और उससे रंगदारी मांगने लगे. रंगदारी नहीं देने पर युवकों ने चार राउंड फायरिंग की और एक गोली सलमान के सीने में मारकर फरार हो गए.


गांव के लोगों पर लगाया आरोप 


गोली लगने के बाद सलमान वहीं घायल होकर गिर पड़ा, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. इधर, घटना की सूचना पाकर रघुनाथपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामलें की जांच में जुट गई. वहीं, सिवान सदर अस्पताल पहुंची नगर थाना पुलिस की टीम ने घायल युवक से बयान लिया है. इस पूरे।मामले में परिजनों ने गांव के ही युवकों पर गोली मारने का आरोप लगाया है.


यह भी पढ़ें -


बेगूसराय में गरजे उपेंद्र कुशवाहा, दुनिया की कोई ताकत नहीं जो CM नीतीश कुमार को 5 साल के पहले हटा दे


Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने कहा- विपक्ष के पास मुद्दों की कमी नहीं, लोग चाहते हैं सरकार गिरे