Bihar Crime: आरा में बदमाशों ने मंदिर के पुजारी को मारी गोली, घटनास्थल की पुलिस ने की जांच, सलेमपुर गांव की घटना
पुजारी एक किराना दुकान पर पूजा का सामान खरीद रहा था तभी करीब आठ की संख्या में बदमाश वहां पहुंचे और पैसा मांगने लगे. बहस होने के बाद बदमाशों ने गोली चला दी.
आराः भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में शनिवार की देर शाम हथियारबंद बदमाशों ने एक पुजारी को गोली मार दी. जख्मी पुजारी को दाहिने हाथ में गोली लगी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय थाना द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जख्मी पुजारी की पहचान चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी 62 वर्षीय राम तवकया सिंह उर्फ साधु के रूप में की गई है.
वह पेशे से पूजा करवाता है और सलेमपुर गांव स्थित सूर्य मंदिर में भी पूजा-पाठ करवाता है. राम तवकया सिंह उर्फ साधु ने बताया कि उनके बेटे ने एक पिकअप वैन लिया था जिसको लेकर दो दिन पूर्व बदमाशों द्वारा पैसा मांगा जा रहा था. जब बेटे ने देने से मना किया तो उक्त बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी थी. हालांकि बात खत्म हो गई थी.
यह भी पढ़ें- Rohtas Accident: रोहतास में अज्ञात वाहन की चपेट में आए 5 युवक, 2 की मौत, 3 जख्मी, ईद की खरीदारी कर लौट रहे थे सभी
किराना दुकान पर सामान ले रहा था पुजारी
शनिवार की देर शाम जब वह सलेमपुर गांव स्थित किराना दुकान पर पूजा का सामान खरीद रहा था तभी करीब आठ की संख्या में बदमाश वहां पहुंचे और उनसे पैसा मांगने लगे. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके बीच बहस होने लगी जिसके बाद एक बदमाश ने उनके सीने पर फायरिंग कर दी. इस दौरान जब उन्होंने अपना दाहिना हाथ ऊपर किया तो हाथ के कोहनी में गोली लग गई.
गोली लगने के बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं दूसरी ओर जख्मी राम तवकया सिंह उर्फ साधु सिंह ने बदमाशों द्वारा एक गोली मारने और एक राउंड फायरिंग करने की भी बात कही है. स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें- Watch: पटना नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने दोस्तों के साथ छलकाया जाम, मेयर सीता साहू ने कही ये बड़ी बात