Bihar Crime: चार महीने की बच्ची के साथ दरिंदगी, घर से उठाकर बगीचे में ले गया युवक और किया गंदा काम, छपरा की घटना
सारण के पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बच्ची का और आरोपी दोनों की मेडिकल जांच कराई जा रही है.
![Bihar Crime: चार महीने की बच्ची के साथ दरिंदगी, घर से उठाकर बगीचे में ले गया युवक और किया गंदा काम, छपरा की घटना Bihar Crime: Misdeed with four-month-old girl young man took her from home to the garden and did dirty work in Chapra ann Bihar Crime: चार महीने की बच्ची के साथ दरिंदगी, घर से उठाकर बगीचे में ले गया युवक और किया गंदा काम, छपरा की घटना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/19/89353e5295576710930b40a559508809_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छपराः बिहार के छपरा से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. एक युवक ने सारी हदों को पार करते हुए चार महीने की बच्ची के साथ गंदा काम किया. मामला छपरा के अकिलपुर थाना क्षेत्र के इलाके का है. युवक सोमवार की सुबह बच्ची को बगीचे में ले गया और फिर उसने यह काम किया. इस मामले में बीते सोमवार को ही प्राथमिकी दर्ज हुई. पुलिस ने आरोपित युवक संतोष राम (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बच्ची को घर से उठाकर ले गया था युवक
थाने को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि युवक संतोष राम (35 वर्ष) बच्ची के साथ खेलने लगा और उसे उठाकर बगीचे की तरफ ले गया. काफी खोजबीन की गई लेकिन बच्ची का पता नहीं चला. कुछ देर बाद युवक आया और बच्ची को देकर चला गया. इस दौरान बच्ची काफी जोर-जोर से रो रही थी. शक हुआ तो शोर मचाने के बाद गांव के लोगों ने संतोष को पकड़ लिया और उसकी खूब पिटाई की. युवक संतोष राम अपनी बहन के घर रहता था. ग्रामीणों द्वारा पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- जुलूस पर NDA में तकरार! मांझी से सहमत नहीं JDU, गिरिराज सिंह का किया समर्थन, पढ़ें क्या कह रहे हैं अजय आलोक
स्पीडी ट्रायल चलाकर दिलाई जाएगी सजा
इस घटना को लेकर सारण के पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कहा कि घटना जघन्य अपराध है. इस घटना में स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपी को सजा दिलाई जाएगी. यह घटना काफी शर्मनाक है और इसे काफी गंभीर माना जा रहा है. बच्ची का और आरोपी दोनों की मेडिकल जांच कराई जा रही है.
यह भी पढ़ें- Gopalganj News: शौचालय के लिए टंकी की खुदाई कर रहे थे मजदूर, पुराने मकान की बाउंड्री गिरने से 2 की मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)