Bihar Crime: मां के साथ सोई थी बेटी, पिस्तौल के बल पर उठा ले गया गांव का युवक, दुष्कर्म के बाद फरार, आरा की घटना
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव की है. युवक पिस्तौल लेकर सीढ़ी वाले कमरे के रास्ते चहारदीवारी फांद कर घर में घुस गया. इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया.
![Bihar Crime: मां के साथ सोई थी बेटी, पिस्तौल के बल पर उठा ले गया गांव का युवक, दुष्कर्म के बाद फरार, आरा की घटना Bihar Crime: misdeed with girl in Arrah bihar on showing pistol, teenager slept with her mother at night ann Bihar Crime: मां के साथ सोई थी बेटी, पिस्तौल के बल पर उठा ले गया गांव का युवक, दुष्कर्म के बाद फरार, आरा की घटना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/03/e6f0d02192450ce49daaef5ef607834d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आराः भोजपुर जिले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पीड़िता ने आरा के महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसमें गांव के ही बिट्टू रजक नाम के युवक को आरोपी बनाया गया है. बुधवार की शाम पीड़ित छात्रा की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई.
घटना के बाद मौके से फरार हुआ युवक
किशोरी अपनी मां के साथ घर में सो रही थी तभी आरोपी युवक पिस्तौल लेकर सीढ़ी वाले कमरे के रास्ते चहारदीवारी फांद कर घर में घुस गया. इसके बाद किशोरी को पिस्तौल दिखाकर उसका मुंह बंद कर उसे छत पर लेकर चला गया. छत पर ही किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बाद में पीड़िता ने मदद की गुहार लगाई और आवाज दी तो युवक वहां से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'बिहारी डीएनए' पर बवाल जारी, सुशील कुमार मोदी ने लालू-राबड़ी की पार्टी के 'राजकुमार' को किया 'याद'
इस घटना के बाद परिजन किशोरी को लेकर महिला थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. गांव के ही बिट्टू रजक नामक युवक पर आरोप लगा है कि जब किशोरी अपनी मां के साथ सोई थी तो युवक पहुंचे और पिस्तौल के बल उसे लेकर छत पर चला गया.
एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया
इधर, इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस मेडिकल रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस मामले में पुलिस ने गांव के एक युवक को हिरासत में भी लिया है. उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने पीड़िता का कोर्ट में 164 का बयान भी दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: तेजस्वी यादव की ‘मुल्ला नसीरुद्दीन’ वाली कहानी, बिहार विधानसभा में इनके भाषण को सुनकर याद आ जाएंगे लालू यादव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)