समस्तीपुर: बिहार के ससम्तीपुर जिले में शुक्रवार को भीड़ ने रुपये छीन कर भाग रहे दबमाशों की पिटाई कर दी. घटना जिले के दलसिंहसराय की है, जहां बुजुर्ग सेंट्रल बैंक की शाखा में रुपये जमा कराने आया था. लेकिन रास्ते में बदमाश बुजुर्ग से पैसे छीनकर भागने लगे. इसी बाच वे भीड़ के हत्थे चढ़ गए, जिसके बाद उनकी जमकर पिटाई की गई. पिटाई करने के बाद लोगों ने युवक को पुलिस को सौंप दिया.


जानकारी के मुताबिक विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर के निवासी राम किशुन महतो झोले में 49 हजार रुपए लेकर जमा करने के लिए बैंक जा रहे थे. तभी, पहले से घात लगाए बैठे दो बदमाशों ने ब्लेड मार कर बुजुर्ग से पैसे छीन लिए और भागने लगे. हालांकि, शोर मचाने के बाद लोगों ने बदमाशों को मौके पर ही दबोच लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी.
 
बैंककर्मियों ने बदमाशों को बचाया


इधर, लोगों को बढ़माशों की पिटाई करते देख बैंककर्मियों ने बेकाबू भीड़ से युवकों को किसी भी तरह से बचा कर अंदर बैंक बैठाया और स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने ले गई. इस दौरान बैंक के बाहर सैंकड़ों लोगों की भीड़ जुटी रही.


Atmanirbhar Bharat: पीएम मोदी के इस मंत्र को अपनाकर आरा के युवक ने शुरू किया अपना काम, अब हर दिन कमा रहा इतने रुपये


बेगूसराय के हैं दोनों बदमाश


पकड़े गए चोरों की पहचान बेगूसराय जिले के तेघरा थाना क्षेत्र के साहिल कुमार और राकेश मिश्र के रूप में हुई है. पिटाई के घायल दोनों आरोपियों का अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद पुलिस उन्हें अपने साथ थाने ले गई. इस पूरे मामले पर स्थानीय थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने कहा कि दोनों को कागजी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया जाएगा.



यह भी पढ़ें -


Supreme Court ने बिहार सरकार से पूछा- हिस्ट्रीशीटर को राज्य की ही जेल में क्यों रखा जाए, मांगी रिपोर्ट


खबर का असर: मुजफ्फरपुर से आए दोनों मरीजों को देर रात IGIMS में मिला बेड, परिजनों ने कही ये बात