पटनाः राजधानी पटना में दुर्गा पूजा के दौरान जिस मॉडल को अपराधियों ने गोली मारी थी उसकी रविवार को मौत हो गई. इलाज के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. अपराधियों ने 12 अक्टूबर को राम नगरी इलाके में मॉडल मोना राय को गोली मारी थी. गोली लगने के बाद घायल मोना राय को इलाज के लिए पटना के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज का खर्च नहीं उठा पाने की वजह से पटना के आईजीआईएमएस में शिफ्ट किया गया था. रविवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने पुष्टि की.


दरअसल, घटना के बाद जब मोना राय का इलाज चल रहा था तो 14 अक्टूबर को एबीपी ने सीधे मोना से बातचीत की थी. इस दौरान मोना ने कई बातें कहीं. मोना ने कहा था कि उसे ऐसा लग रहा था कि दो तीन दिनों से उसका कोई पीछा कर रहा है, लेकिन क्यों कर रहा इसके बारे में पता नहीं. उसे लगता था कि लोगों को पता था कि मॉडलिंग करती है और नजदीक से कैसी लगती है यह देखना चाहते थे. वह यही सोच रही थी.




मैंने आज तक किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा


मोना ने एबीपी से कहा था कि वह जैसे ही स्कूटी से उतरी तो दो लड़के खड़े थे और सटाकर गोली मार दी. वह यह सब फिल्मों में देखी थी और अब उसके साथ हो गया. अस्पताल में मोना ने कहा था कि उसने किसी का आजतक कुछ नहीं बिगाड़ा. हाउसवाइफ होने क बाद भी उसका शौक अलग रहा था.


बकौल मोना, “मैं बच्चों को रैंप वॉक आदि कराना चाहती थी तो बच्चों ने ही सपोर्ट किया कि मम्मी तुमको भी ट्राई करना चाहिए. मैं मॉडलिंग का हिस्सा भी रही हूं, उसमें नीतीश सर का साथ मिला था. ठीक होने के बाद मैं पता लगाउंगी मेरे साथ क्यों किसी ने ऐसा किया. सबकुछ जल्दी जल्दी में हुआ.”  



यह भी पढ़ें- 


Srinagar Attack: 3 महीना पहले ही श्रीनगर गया था बांका का अरविंद, हत्या के बाद परिजनों में मचा कोहराम, गांव में लोगों की भीड़


Petrol Diesel Price Today: पटना में आसमान छू रहा पेट्रोल का दाम, इस महीने में अब तक 4.60 की बढ़ोतरी