Bihar Crime: गया में कस्टमर ने फोन पर दिया मोमो का ऑर्डर, डिलीवरी लेकर जा रहा था युवक तो रास्ते में हो गई हत्या
घटना के बाद विष्णुपद थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम के लिए शव को एएनएमएमसीएच भेजा गया है. पूरी घटना विष्णुपद थाना क्षेत्र के सेवादल रोड की है.
![Bihar Crime: गया में कस्टमर ने फोन पर दिया मोमो का ऑर्डर, डिलीवरी लेकर जा रहा था युवक तो रास्ते में हो गई हत्या Bihar Crime: Momo delivery boy sonu kumar Murder in Gaya, criminals killed with sharp weapons ann Bihar Crime: गया में कस्टमर ने फोन पर दिया मोमो का ऑर्डर, डिलीवरी लेकर जा रहा था युवक तो रास्ते में हो गई हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/17/7ac1db5da6856ec1b9ceae07facde772_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गयाः जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र के सेवादल रोड में मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने किसी धारदार हथियार से एक फास्ट फूड विक्रेता की गला रेत कर हत्या (Murder) कर दी. हत्या क्यों की गई है अभी इसका पता नहीं चल सका है. इधर, सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMMCH) भेज दिया गया है. मृतक की पहचान संजय कुमार के बेटे सोनू कुमार के रूप में की गई वह. वह शहर के चांदचौरा पीएनबी के पास फास्ट फूड की दुकान चलाता था. फिलहाल पुलिस परिजनों से इस मामले में पूछताछ कर रही है.
घटना देर रात की बताई जा रही है. बुधवार की सुबह जब शव को देखा गया तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना के बाद टाउन डीएसपी पीएन साहू और विष्णुपद थानाध्यक्ष राजकुमार जांच में जुट गए हैं. बताया जाता है कि सोनू दक्षिण दरवाजा मोहल्ले में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था. मंगलवार की रात किसी ने फोन पर मोमो का ऑर्डर दिया. सोनू ऑर्डर को पहुंचाने के लिए गया था. इसी दौरान सेवादल रोड में अपराधियों ने तेज धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक के घर कोहराम मचा है.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Today: दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों पर छाए रहेंगे बादल, हल्की बूंदाबांदी के आसार, देखें आज का अपडेट
घटना का कारण स्पष्ट नहीं: टाउन डीएसपी
घटनास्थल पर ऑर्डर का मोमो भी बिखरा पड़ा था. घटना के संबंध में टाउन डीएसपी पीएन साहू ने बताया कि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है. हत्या किन कारणों से हुई है पुलिस इसकी जांच कर रही है. विभिन्न स्थानों पर छापेमारी भी की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. पूछताछ भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- गाड़ी का कट गया चालान तो घबराने की जरूरत नहीं, बिहार वाले अब ऑनलाइन जमा कर सकते हैं जुर्माना, देख लें पूरा प्रोसेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)