बिहारः दिवाली की रात बेगूसराय में जुआ खेलना पड़ा भारी, 2 लोगों की गोली लगने से मौत, 4 शख्स जख्मी
घटनास्थल से पुलिस ने 9 खोखा और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किया है. मौके से ताश के पत्ते और गांजा बरामद किया है. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है.
बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में दीपावली की रात जुआ खेलने महंगा पड़ गया. खेल-खेल में विवाद के बाद हुई फायरिंग में दो युवकों की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं चार लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं. यह पूरी घटना लोहियानगर ओपी के बाघी ठाकुरबारी की है. घटना के बाद लोहिया नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार दीपावली की देर रात करीब 3 बजे के आसपास नागदह गांव निवासी किशोर कुमार, पंकज कुमार और दूसरे पक्ष से प्रेम कुमार बाबुल, मुरारी कुमार और अन्य लोग जुआ खेल रहे थे. इसी दौरान खेल-खेल में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. इस घटना में नागदह निवासी किशोर कुमार उर्फ संतोष कुमार और पंकज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, प्रेम कुमार बाबुल और मुरारी कुमार और दो अन्य लोग गोली लगने से घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: प्रेमिका से मिलने गए युवक को गांव के दबंगों ने पकड़ा, पिटाई के बाद बोले अब भागो, फिर पीछे से मार दी गोली
पुलिस को अल सुबह मिली जानकारी
वहीं, घटनास्थल से पुलिस ने 9 खोखा और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किया है. मौके से ताश के पत्ते और गांजा बरामद किया है. इस मामले में थाना अध्यक्ष अंबिका प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की अल सुबह 4:30 बजे घटना की जानकारी मिली. इसके बाद जब पुलिस पहुंची तो दो लोगों की गोली लगने से मौत हो गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच की जा रही है.
बताया जाता है कि बाघी ठाकुरबाड़ी और सामुदायिक भवन के पास दीपावली की रात दर्जन भर से अधिक जुआरियों का जमावड़ा लगा था. देर रात जब गोलीबारी हुई तो स्थानीय लोगों ने ही पुलिस को जानकारी दी. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं थी. घायलों का इलाज हो रहा है.
यह भी पढ़ें- OMG! सिवान में मिला 22 फीट का अजगर, लोगों ने कहा- यह तो बच्चे को भी निगल सकता है, देखें एक क्विंटल का सांप