Bihar Crime: वर्चस्व की लड़ाई में कुख्यात की हत्या, गिरफ्तारी के लिए ढूंढ रही थी पुलिस
नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि मृतक के परिजनों ने इस मामले में नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में वर्चस्व की लड़ाई में खूनी संघर्ष की घटना सामने आई है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के गौरी घाट के समीप की है, जहां युवक की धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी गई है. जबकि उसके एक साथी को पैर में गोली लगी है, जिसे गंभीरावस्था में बेहतर इलाज के लिए पटना स्थित पीएमसीएच रेफर किया गया है.
अपराधी प्रवृत्ति का था मृतक
मृतक की पहचान हसौड़ा गांव निवासी प्रद्युम्न कुमार के रूप में की गई, जिसपर कई तरह के आपराधिक मामले दर्ज हैं. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रद्युम्न की पहले से ही कुछ लोगों से विवाद चली आ रही थी. शुक्रवार की शाम वो दशहरा का मेला घूमने के लिए घर से निकला था. इसी दौरान साजिश के तहत उसे और उसके एक दोस्त को गौर घाट पर ले जाया गया, जहां उसकी हत्या कर दिया. जबकि उसके दोस्त को जख्मी हालत में पटना रेफर किया गया है.
दो महीने से पुलिस को थी तलाश
बताते चलें कि तकरीबन दो महीने पहले शहर के घोसी मोड़ के पास वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई थी, जिसमें एक गुट के सोनू कुमार नामक शख्स के हाथ मे गोली लगी थी. गोलीबारी की घटना में पुलिस ने प्रद्युम्न को मुख्य आरोपी बनाया गया था और उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.
पुलिसिया दबिश के बावजूद वो पुलिस के गिरफ्त से दूर था. इधर, इस घटना के बाद से दोनो गुटों में तनाव गहराया हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी गई है.
इस बाबत नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि मृतक के परिजनों ने इस मामले में नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें -