Bihar Crime: घर में सो रहे बुजुर्ग दंपति की हत्या, संपत्ति विवाद में घटना की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
मृतक का बेटा भी छठ पर्व को लेकर घर आया हुआ है. लेकिन घटना वाली रात वह अपनी पत्नी के घर सूर्यगढ़ा में मौजूद था. सुबह जब लोगों से उसे माता-पिता की हत्या हो जाने की जानकारी मिली, तो वो गांव आया.
लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में रविवार की देर रात अपराधियों ने सिर पर हमला कर घर में सो रहे वृद्ध दंपति की हत्या कर दी. घटना जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की है. प्रथम दृष्टया डकैती के दौरान हत्या की बात सामने आ रही है. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के घर में किसी के प्रवेश पर रोक लगा दी है. वहीं, पुलिस पदाधिकारियों के पहुंचने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट होने की बात कही जा रही है.
मुंबई में रहा है मृतक का बेटा
जानकारी के मुताबिक मृतक का घर रामपुर गांव में एनएच-80 के किनारे स्थित है. मृतक की पहचान सुरेश सिंह और उनकी पत्नी जगतारण देवी के रूप में हुई है. सुरेश सिंह रामपुर के ही हाई स्कूल के रिटायर शिक्षक बताए जा रहे हैं. दोनों की उम्र 70 वर्ष से ऊपर है. मृतक दंपती को एक मात्र पुत्र है, जो मुंबई में रहता है. वहीं, बहू सूर्यगढ़ा में आंगनवाड़ी सेविका के पद पर कार्यरत है. इकलौती बेटी की भी पहले ही शादी हो चुकी है.
बताया जा रहा है कि दंपती की हत्या करने वाले लोग घर के पिछले हिस्से की क्षतिग्रस्त खिड़की से प्रवेश कर गए और फिर घटना को अंजाम दिया. घर का मुख्य दरवाजा बंद था. सुबह देर तक जब दोनों लोग घर से बाहर नहीं निकले तो आस-पड़ोस के लोगों को शंका हुई. ऐसे में जांच पड़ताल करने पर दोनों की हत्या किए जाने की जानकारी हुई.
कुछ भी कहने से बच रही पुलिस
मृतक का बेटा भी छठ पर्व को लेकर घर आया हुआ है. लेकिन घटना वाली रात वह अपनी पत्नी के घर सूर्यगढ़ा में मौजूद था. सुबह जब लोगों से उसे माता-पिता की हत्या हो जाने की जानकारी मिली, तो वो गांव आया. उन्होंने फिलहाल हत्या के सभी कारणों से अनभिज्ञता जाहिर की है. वहीं, ग्रामीण सूत्रों की मानें तो दो-तीन दिन पहले रिटायर्ड शिक्षक ने बैंक से पैसों की भी निकासी की थी. मृतक की पत्नी मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर थी और अमूमन घर को असुरक्षित रूप से छोड़कर कहीं भी चली जाती थी. मौत का क्या कारण है, इस बारे में पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है.
सूद कारोबारी भी थे रिटायर्ड शिक्षक
रिटायर्ड शिक्षक सुरेश सिंह सूद कारोबारी भी बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह कई लोगों को अब तक सूद पर पैसा देते रहे हैं. दो दिन पूर्व में दो लोगों को सूद पर पैसा दिए जाने की बात सामने आ रही है. दोनों व्यक्ति बीते रविवार को भी उनके घर पर मौजूद थे. इसके साथ ही सूर्यगढ़ा के पवई और लखीसराय शहर व अन्य जगहों पर उनकी काफी जमीनें भी हैं. जमीनों पर अलग-अलग लोगों से विवाद होने की भी बात बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें -