Bihar Crime: हाजीपुर में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या, दुकान बंद कर जा रहा था घर, लूटपाट के विरोध पर बदमाशों ने मारी गोली
स्वर्ण व्यवसायी पंकज कुमार सहदेई थाना क्षेत्र के सहरिया गांव का रहने वाला है. उसकी उम्र 35 वर्ष के आसपास है. गोली मारने के बाद तीन बदमाश फरार हो गए. पुलिस जांच कर रही है.
हाजीपुरः सहदेई थाना क्षेत्र के मंगल हाट बाजार से ज्वेलरी की दुकान बंद कर घर लौट रहे एक स्वर्ण व्यवसायी को बदमाशों ने गोली मार दी. दुकान से करीब 300 मीटर की दूरी पर बाइक सवार तीन बदमाश खड़े थे. दुकान बंद कर लौटने के दौरान बंदूक के बल पर लूटपाट की कोशिश की जिसका स्वर्ण व्यवसायी ने विरोध किया. इस पर बदमाशों ने व्यवसायी पंकज को गोली मार दी.
कहा जा रहा है कि बदमाश फायरिंग करते हुए स्वर्ण व्यवसायी के पास पहुंचे थे. कई राउंड उन्होंने फायरिंग की है. लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने मुंह में गोली मारी और फरार हो गए. घटना के बाद आनन-फानन में लोगों ने इलाज के लिए स्वर्ण व्यवसायी पंकज को सदर अस्पताल लाया. यहां पंकज ने अपना दम तोड़ दिया. सूचना मिलने के बाद कई थानों की पुलिस अस्पताल पहुंची.
यह भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी के इफ्तार में शामिल होने के बाद CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान, सुशील मोदी पर क्या बोले?
अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने परिजनों से की पूछताछ
स्थानीय पुलिस अधिकारी भी अपनी टीम के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिवार से मामले में पूछताछ की. स्वर्ण व्यवसायी पंकज कुमार सहदेई थाना क्षेत्र के सहरिया गांव का रहने वाला है. उसकी उम्र 35 वर्ष के आसपास है. उसके दो छोटे-छोटे मासूम बेटे हैं. मौत के बाद अस्पताल में पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
बता दें कि हाजीपुर में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में कई इस तरह की घटनाएं हुई हैं. लगातार इस तरह की हो रही घटनाओं को लेकर लोगों में भी आक्रोश है. देर शाम घटना के बाद आसपास के लोगों में भी सनसनी फैल गई है. लोगों के बीच दहशत का माहौल है.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: आरा में तीन साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या, बेटी के साथ गलत होने के खिलाफ पिता ने उठाई थी आवाज