समस्तीपुरः वारिसनगर थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव में सोमवार की सुबह बाइक सवार दो हथियारबंद बदमाशों ने दूध सेंटर संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रोहुआ पश्चिमी गांव निवासी सर्वेश ठाकुर (50 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार सहित गांव के अन्य लोग दूध सेंटर पहुंचे. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस को घटनास्थल से तीन जिंदा कारतूस और चार खोखा मिला है.


मृतक सर्वेश ठाकुर सोमवार की सुबह अपने घर से कुछ दूर स्थित दूध सेंटर पर एक अन्य व्यक्ति के साथ बैठा था. इसी बीच एक बाइक से पहुंचे दो हथियारबंद बदमाशों ने सेंटर पर रुककर पूछा कि सर्वेश ठाकुर कौन है? नाम जानने के बाद बदमाशों ने दूसरे व्यक्ति को जाने के लिए कहा. जैसे ही दूसरा व्यक्ति वहां से हटा की बदमाशों ने सर्वेश ठाकुर पर एक के बाद एक तीन-चार गोली चला दी. गोली लगने से घटनास्थल पर ही सर्वेश ठाकुर की मौत हो गई.


यह भी पढ़ें-  Bihar News: पलामू एक्सप्रेस से टकराई पिकअप वैन, पटना-गया रेलखंड पर हुआ हादसा, चालक ने कूदकर बचाई जान


इसके पहले भी हो चुका था हमला


बता दें कि बीते साल 25 अगस्त की शाम दुग्ध संचालक सर्वेश ठाकुर को बदमाशों ने गोली मार दी थी. घटना के बाद परिजनों ने इलाज के लिए वारिसनगर पीएचसी ले गए थे जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था. वहां नर्सिंग होम में डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन कर पेट से गोली निकाली गई थी. घटना को लेकर सर्वेश ठाकुर ने थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने गांव के ही अमरज्योति ठाकुर व उसका पुत्र आनंद कुमार उर्फ कुणाल, अमन कुमार उर्फ राजा को आरोपित किया था.


सर्वेश ठाकुर ने दर्ज प्राथमिकी में बताया था कि वह गांव में ही दुकान पर राज फ्रेश कंपनी का मिठाई, दुग्ध सहित अन्य सामग्री बेचता है. 25 अगस्त की शाम अमर ज्योति ठाकुर दुकान पर मिठाई लेने आया तो उसको मिठाई दी. मिठाई का पैसा मांगने पर कहा कि बाद में देगा तो सर्वेश ने मिठाई नहीं दी. इसके बाद अमर ज्योति ठाकुर धमकी देकर चला गया था. इसके बाद अमर ज्योति ठाकुर व उसके दोनों पुत्र ने घेरकर उसपर हमला किया था.



यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2021: बांका की एक ऐसी जगह जहां माता सीता ने वनवास के दौरान किया था छठ, दूसरे राज्यों से अर्घ्य देने आते हैं व्रती