Bihar Crime: डोली उठने से पहले घर में उठी अर्थी, वृद्ध की हत्या के बाद शोक में डूबा पूरा गांव, फरवरी में थी पोती की शादी
कल्याणपुर थाना क्षेत्र की बखरी पंचायत के गोविंदापुर गांव घटना है. कहा जा रहा है कि पुरानी अदावत को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
मोतिहारीः पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर थाना क्षेत्र की बखरी पंचायत के गोविंदापुर गांव में शुक्रवार की रात एक वृद्ध की हत्या कर दी गई. गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए. शुक्रवार की रात रामजीवन राय बथानी में सोए थे, इसी दौरान कुछ लोग आए और हत्या की इस घटना को अंजाम दिया. कहा जा रहा है कि पुरानी अदावत को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. अभी अगले ही महीने फरवरी में वृद्ध की पोती नीलम कुमार की शादी भी थी. घर में डोली उठती कि उससे पहले अर्थी उठ गई और पूरा गांव शोक में डूब गया.
हत्या के पहले ही थाने को दी थी सूचना
घटना को लेकर मृतक रामजीवन राय के पुत्र शिक्षक अरुण यादव और पोती नीलम कुमारी ने बताया कि 13 दिसंबर को बखरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष चेन्नई यादव ने हथियार के बल पर घर आकर धमकी दी थी. एक चिट्ठी लिखकर दरवाजे पर फेंक कर गया और बोला कि पुराना केस उठा लो नहीं तो अंजाम बुरा होगा. इस संबंध में अरुण यादव ने स्थानीय थाने को इसकी सूचना भी दी थी.
बताया जाता है कि अरुण के आवेदन पर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. अगर पुलिस कुछ करती तो शायद वृद्ध की जान बच जाती. ऐसे में पुलिसिया कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही चकिया के डीएसपी संजय कुमार समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की. परिजनों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली.
घटना को लेकर गांव वालों में आक्रोश है. शव के पोस्टमार्टम से पहले लोग एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया है.
यह भी पढ़ें- UP Election 2022: अब बीजेपी का इंतजार नहीं! यूपी में CM नीतीश कुमार की पार्टी ने तैयार कर ली 26 सीटों की पहली सूची