नालंदाः बिहार थाना क्षेत्र के कटरापर से मणिराम अखाड़ा जाने वाले मार्ग में बुधवार की रात एक युवक की क्षत-विक्षत लाश मिली. आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने देखा कि किसी धारदार हथियार से युवक का गर्दन काटा गया है. वहीं चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी कई जगह वार किया गया है. मृतक की पहचान पुरानी कचहरी-कटरापर मोहल्ला निवासी दीनानाथ स्वर्णकार के 24 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में की गई.


शव को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. विधि व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया. हत्या पॉश इलाके में होने से लोगों ने सुरक्षा पर सवाल उठाए. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.


यह भी पढ़ें- BPSC पेपर लीक से जुड़ी बड़ी खबरः EOU को दो 'खास' नंबर का पता चला, IAS रंजीत कुमार सिंह का उसमें से एक 


परिजन बोले- किसी से कोई विवाद नहीं


बताया जाता है कि युवक मिठाई की दुकान चलाता था. परिवार को सूचना मिली कि बिट्टू गिरा हुआ है. वे जब पहुंचे तो देखा कि बिट्टू की मौत हो गई थी. परिजन घटना के बारे में अभी कुछ नहीं बता रहे हैं. कहा कि किसी से कोई विवाद नहीं है. हत्या क्यों की गई यह मालूम नहीं. आए दि बिट्टू अपने दोस्तों के साथ ही रहता था.


सदर डीएसपी मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची. शव देखने से लग रहा है कि गर्दन काटा गया और शरीर पर भी वार किया गया है. फिलहाल शव की पहचान हो गई है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. परिजन हत्या का कारण नहीं बता रहे हैं. पुलिस जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लेगी.


यह भी पढ़ें- Bihar Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले तेजस्वी यादव, वन टू वन हुई चर्चा