बिहारः ताड़ का फल काटने के विवाद में युवक की हत्या, सिर में तीन गोली मारकर उतारा मौत के घाट
राजापकड़ थाना क्षेत्र की गौसपुर बरियारपुर पंचायत के अहियाई गांव में हुई है घटना.ताड़ के पेड़ से फल कटवा रहा था युवक, गांव के ही लोगों ने दिया घटना को अंजाम.
हाजीपुर: जिले के राजापकड़ थाना क्षेत्र की गौसपुर बरियारपुर पंचायत के अहियाई गांव में रविवार की देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक को सिर में तीन गोली मारी गई जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि यह पूरा विवाद ताड़ के फल काटने को लेकर हुआ है. बताया जा रहा है कि विश्वंभर पांडेय का 25 वर्षीय बेटा अखिलेश कुमार पांडेय ताड़ का फल कटवा रहा था. इसी बीच पड़ोस के रहनेवाले मंटून पांडेय और उनके पुत्रों ने अखिलेश पांडेय को पीछे से तीन गोली मार दी.
घटनास्थल पर ही हो गई अखिलेश की मौत
गोली लगने के बाद अखिलेश कुमार पांडेय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. राजापाकड़ थाना के प्रभारी नौशाद आलम ने बताया कि थाना क्षेत्र के अहियाई गांव के रहनेवाले अखिलेश कुमार पांडेय ताड़ के पेड़ से फल कटवा रहा था. फल काटने के विवाद में ही मंटून पांडेय और उनका बेटा रिंकू पांडेय और आदर्श पांडेय ने अखिलेश कुमार पांडेय को तीन गोली मार दी और मौत के घाट उतार दिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि अखिलेश कई मामलों का अपराधी है जिसपर कई थानों में अपराध का मुकदमा दर्ज है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है. मृतक के परिजन के आवेदन देने के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
भोजपुरः बुजुर्ग की हत्या के बाद दबंगों ने जमीन में दफना दिया था शव, SP से गुहार के बाद निकाली गई लाश
बिहारः एंबुलेंस नहीं मिली तो मां को पीठ पर बैठाकर अस्पताल ले गई बेटी, 3 किलोमीटर पैदल चली