Bihar Crime: सिवान में शहाबुद्दीन के करीबी की हत्या, अंधाधुंध फायरिंग कर गोलियों से कर दिया छलनी
जुल्फिकार अली उर्फ भुट्टो खान बसंतपुर बाजार से बाइक से घर आ रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने पहले आवाज देकर रोका और उसके बाद अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी.
सिवानः राष्ट्रवादी समाजवादी जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और शहाबुद्दीन (Shahabuddin) के करीबी कहे जाने वाले सिवान के चर्चित नेता जुल्फिकार अली उर्फ भुट्टो खान (Bhutto Khan Murder) की गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के करही खुर्द गांव की है. भुट्टो खान बसंतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के रहने वाले जलालुद्दीन अहमद के बेटे थे. घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जुल्फिकार अली उर्फ भुट्टो खान बसंतपुर बाजार से बाइक से घर आ रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने पहले आवाज देकर रोका और उसके बाद अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची लेकिन सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोगों ने शव को उठाने नहीं दिया. लोगों की मांग थी कि वरीय पुलिस अधीकारी घटनास्थल पर पहुंचें.
2015 में विधानसभा चुनाव के समय बनाई थी पार्टी
वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि मृतक जुल्फिकार अली उर्फ भुट्टो खान शहाबुद्दीन परिवार के करीबी भी थे. उन्होंने 2015 के विधानसभा चुनाव के समय अपनी खुद की पार्टी राष्ट्रवादी समाजवादी जनता दल बनाई थी. अभी चार साल पहले ही उनके छोटे भाई और आरजेडी नेता मिनहाज खान की भी घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. जुल्फिकार अली इस मामले में चश्मदीद गवाह भी थे. हालांकि हत्या क्यों की गई है अभी यह साफ नहीं हो सका है.
सूचना पर पहुंची पुलिस फिलहाल हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. घटना के बाद खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. मौके से कई खोखा भी बरामद किया गया है. स्थानीय आक्रोशित लोगों ने घटना को लेकर पुलिस के सामने हंगामा भी किया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः स्कूल के डायरेक्टर का भाई Whatsapp पर भेजता था मैसेज, वेतन लेने पहुंची तो करने लगा ‘गंदा काम’