Bihar Crime: धनरुआ के युवक की पटना में हत्या, मुंह में मारी गोली, सीमा विवाद में उलझी रही दो थानों की पुलिस
घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर स्थित शनिचरा मंदिर मोड़ के पास की है. पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है. युवक को गोली मारने के बाद अपराधी आराम से निकल गए.
![Bihar Crime: धनरुआ के युवक की पटना में हत्या, मुंह में मारी गोली, सीमा विवाद में उलझी रही दो थानों की पुलिस Bihar Crime: Murdered in Patna police of two police stations embroiled in border dispute ann Bihar Crime: धनरुआ के युवक की पटना में हत्या, मुंह में मारी गोली, सीमा विवाद में उलझी रही दो थानों की पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/17/2d3e678457914c64137e41e8442a4a5b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः राजधानी पटना में सोमवार की देर शाम एक युवक की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी. घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर स्थित शनिचरा मंदिर मोड़ के पास की है. युवक को गोली मारने के बाद अपराधी आराम से निकल गए. मृतक की पहचान धनरुआ थाना क्षेत्र के मई गांव निवासी नवीन कुमार सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है युवक के मुंह में सटाकर गोली मारी गई है.
घटना लगभग 8 से 8:30 बजे के आसपास की है लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के एक घंटे बाद बहादुरपुर थाना की पुलिस और आलमगंज थाना की पुलिस र पहुंची. इसके बाद शव उठाने को लेकर दोनों थानों की पुलिस में सीमा को लेकर विवाद खड़ा हो गया. लगभग एक घंटे तक दोनों थानाध्यक्ष अपनी सीमा का हवाला देते रहे. लगभग दो घंटे के बाद 10 बजे के आसपास बहादुरपुर थाना की पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटनास्थल बहादुरपुर थाना और आलमगंज थाना क्षेत्र के बॉर्डर का है.
यह भी पढ़ें - पूजा सिंघल और सीए सुमन की रिमांड अवधि 4 दिन बढ़ी, ED के जोनल ऑफिस में होती रहेगी पूछताछ
सीसीटीवी फुटेज का लिया जा रहा सहारा
बहादुरपुर थानाध्यक्ष योगेश चंद्र ने बताया कि आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जाएगा. हम लोग जांच में लगे हुए हैं. जो भी अपराधी होगा जल्द पकड़ा जाएगा. हत्या के पीछे क्या कारण है इसका पता नहीं चला है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक नवीन संदलपुर से बाइक से शनिचरा मोड़ होते हुए कुम्हरार ओवरब्रिज की ओर जा रहा था. शनिचरा मोड़ के पास बाइक सवार कुछ अपराधियों ने ओवरटेक किया और मुंह में सटाकर गोली मार दी. नवीन वहीं गिर गया. इसके बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए. हालांकि उस वक्त आसपास की दुकानें खुली थीं. गोली चलते ही सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें - Bihar News: जानिए कौन हैं अनिल हेगड़े? बिहार से राज्यसभा उपचुनाव के जेडीयू ने बनाया है उम्मीदवार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)