Bihar Crime: गोपालगंज में क्रिकेट के विवाद में NCC कैडेट छात्र की हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर किया अटैक, कई कर्मी घायल
Gopalganj Murder News: घटना शुक्रवार शाम की है. ग्नामीणों ने मौत के बाद सड़क पर भारी हंगामा किया है. पुलिस टीम पर पत्थरबाजी की है जिसमें महिला पुलिस कर्मी सहित कई घायल हैं.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में क्रिकेट खेलने के विवाद में एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं दूसरे को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घटना शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में घटी है. मृतक छात्र का नाम अंकित कुमार है जो एनसीसी कैडेट का छात्र था और इसी साल इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाला था. जबकि दूसरा छात्र हरिओम का गोरखपुर में इलाज चल रहा है. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.
लोगों ने किया पुलिस पर हमला
घटना के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव जैसे ही गांव में पहुंचा लोग आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे.. मृतक के परिजनों को सड़क पर रखकर कर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान आरोपी पक्ष की ओर से मृतक के परिजनों और पुलिस पर पथराव कर दिया गया. घटना के बाद पुलिस को स्थिति सामान्य करने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा और हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. घटना में महिला थानाध्यक्ष विशाल आनंद समेत तीन पुलिसकर्मियों को चोट आई है. वहीं डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी स्वर्ण प्रभात अलीपुर इलाके में फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति बहाल रखने की अपील की है.
दोस्तों पर हत्या का आरोप
डीएम ने कहा कि पुलिस दोषियों को भी लगातार कार्रवाई के लिए छापेमारी कर रही है. गांव में जो बाहरी लोग हैं उन्हें 15 मिनट के अंदर खाली करने का आदेश दिया गया है. परिजनों का आरोप है कि मृतक छात्र अंकित कुमार और उसके दोस्त हरिओम दोनों शुक्रवार की शाम बाजार करने निकले थे. इसी दौरान मस्जिद के पास मौजूद लोगों ने घेर लिया और मारपीट कर अंकित की हत्या कर दी. परिजनों में चीख पुकार मची है. वो पुलिस से लगातार न्याय की गुहार लगा रहे.
यह भी पढ़ें- Attack on Police: आरा में उत्पाद टीम पर हमला करके भीड़ ने 4 गिरफ्तार शराब धंधेबाजों को भगाया, पुलिस पर चलाए ईंट-पत्थर