Bihar Crime: पुरानी रंजिश में मां-बेटी को पड़ोसियों ने पीटा, साक्ष्य दिखाने के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR
सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के धनगढ़ा गांव का मामला है. घटना में महिला और दो बच्चे घायल हुए हैं. तीनों का इलाज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![Bihar Crime: पुरानी रंजिश में मां-बेटी को पड़ोसियों ने पीटा, साक्ष्य दिखाने के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR Bihar Crime: Neighbor beat up mother and daughter in land dispute in Saran ann Bihar Crime: पुरानी रंजिश में मां-बेटी को पड़ोसियों ने पीटा, साक्ष्य दिखाने के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/9a078e7eaf2437e39a49434ad3b3af1f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
छपरा: सोशल मीडिया पर महिला की पिटाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला को कुछ लोग मिलकर लाठी-डंडे व लात-घूसे से मार रहे हैं और गालियां दे रहे हैं. वीडियो सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के धनगढ़ा गांव का बताया जा रहा है. सोमवार दोपहर की यह घटना है. बनियापुर थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने इस तरह के किसी बात से इनकार कर दिया.
महिला बनियापुर थाना क्षेत्र के धनगढ़ा गांव की चंपा देवी है. चंपा ने बताया कि पड़ोसियों के साथ पूर्व से ही जमीन विवाद चल रहा था. गांव के पंचों ने मिलकर उसका निपटारा भी कर दिया था. इसी विवाद को लेकर पड़ोस के हरिचरण साह, हरेंद्र साह, रौशन साह और अनीता देवी के साथ उनके दर्जनों सगे-संबंधी आए और मारपीट करने लगे.
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
इस घटना में चंपा देवी, उसकी बेटी सपना कुमारी और पुत्र बुरी तरह से जख्मी हो गए. तीनों का रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया है. इसके बाद पीड़िता चंपा देवी ने वायरल वीडियो के आधार पर बनियापुर थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज कराई. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घर में महिला और लड़की को अकेला देख किया हमला
धनगढ़ा गांव के जयराम साह की पत्नी चंपा अपनी पुत्री सपना और पुत्र के साथ अकेली ही घर पर रहती है. घर के अन्य सदस्य नौकरी के संबंध में बाहर रहते हैं. घर में अकेली महिला और लड़की को देखकर युवकों ने उनसे मारपीट की है.
ये भी पढ़े- Nalanda Crime: दहेज की लालच में विवाहिता की गला दबाकर हत्या, शव को छोड़ ससुराल वाले हुए फरार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)