बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में शुक्रवार को पुराने विवाद में पड़ोसियों ने युवक की जमकर पिटाई की. पीट-पीटकर अधमरा करने के बाद जान मारने की नियत से उन्होंने घायल को जहर पिला दिया और फिर मौके से फरार हो गए. हालांकि, सही समय पर युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा दिया गया, जिस वजह से उसकी जान बच गई. डॉक्टरों की मानें तो अभी युवक खतरे से बाहर है. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव का है.
पुरानी रंजिश में घटना को दिया अंजाम
इस पूरे मामले में पीड़ित प्रकाश पंडित ने गांव के ही युवकों पर मारपीट करने और जबरन उसे जहर पिलाने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि किसी पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार को वो बैंक से पैसे निकालने के लिए निकला था. इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे पड़ोसियों ने उसे धर दबोचा और उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इतने से भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने जान मारने की नीयत से उसे जहर पिला दिया और मृत समझकर फरार हो गए.
खतरे से बाहर है युवक
इधर, युवक का इलाज कर रहे डॉ. राजु लाल ने बताया कि युवक को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था. हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद अब उसकी हालत ठीक है. घटना की सूचना अस्पताल पहुंचे मुफस्सिल थाना प्रभारी मनोज कुमार से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
आठ साल की बच्ची की 28 साल के शख्स से शादी! जानें क्या है बिहार की 'बालिका वधु' की सच्चाई
तेज प्रताप और रोहिणी का सुशील मोदी पर 'डबल अटैक', जलजमाव के बाद दोनों ने BJP नेता पर कसा तंज