Bihar News: बांका में मामी पर आया भांजे का दिल, 4 साल साथ रहा, फिर दादा के साथ मिलकर कर दिया डबल मर्डर
Banka Double Murder Case: हत्या की घटना को अंजाम मतवाला पहाड़ी के समीप और चांदन डैम के आउटलेट के पास दिया गया था. दोनों नामजद आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैं.
बांका: बिहार के बांका में पुलिस ने शुक्रवार (25 अगस्त) को डबल मर्डर का खुलासा किया है. बंधुआ कुरावा थाना पुलिस ने डबल मर्डर का खुलासा करते हुए मां-बेटी के हत्यारों को गिरफ्तार भी कर लिया है. बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने पूरी जानकारी दी. हत्या की घटना को अंजाम मतवाला पहाड़ी के समीप और चांदन डैम के आउटलेट के पास दिया गया था. अब इस मामले में पुलिस ने 22 साल के इरशाद अंसारी और उसके दादा रोजीन अंसारी (65 साल) को गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला?
बांका थाना अंतर्गत चुड़ैली गांव निवासी गुलाम अंसारी का भांजा इरशाद अंसारी अपने मामा के निधन के बाद मामी रुबेदा खातून के साथ चार साल से रह रहा था. जब इरशाद अंसारी की शादी करने की बात घर में चलने लगी तो दोनों के अवैध संबंध का खुलासा हुआ. इसके बाद इरशाद के दादा रोजीन अंसारी ने रुबेदा खातून को रास्ते से हटाने का मन बना लिया.
इरशाद अंसारी और रोजीन अंसारी 21 अगस्त की रात करीब 9 बजे रुबेदा खातून और उसकी छह साल की बेटी को इलाज के बहाने से चांदन डैम की ओर लेकर पहुंचे. दरअसल, महिला के सिर में दर्द रहता था इसलिए इलाज का बहाना बनाकर ले गए थे. सबसे पहले दोनों ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को आउटलेट के समीप झाड़ी में फेंक दिया. ऑटो में बैठी छोटी बच्ची के सामने ही मां की हत्या की गई. इसके बाद बच्ची की भी गला दबाकर मरा हुआ समझकर फेंक दिया.
बेटी ने इलाज के क्रम में तोड़ा दम
22 अगस्त की दोपहर करीब 2:30 बजे रुबेदा खातून की बेटी गंभीर रूप से जख्मी हालत में मतवाला पहाड़ी के समीप पुलिस को मिली. रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल में 24 अगस्त को इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. बच्ची की फोटो लेकर छानबीन कर रही पुलिस ने चांदन डैम के समीप से ही शुक्रवार की सुबह रुबेदा खातून का शव बरामद किया. शव की पहचान नहीं हो रही थी तो सीसीटीवी फुटेज में एक ऑटो दिखाई दिया. इसके आधार पर छानबीन की गई तो मामले से पर्दा उठ गया.
यूपी के किसी लड़के से रुबेदा की शादी कराना चाहता था दादा
इरशाद अंसारी और रुबेदा खातून के अवैध संबंध से जहां एक ओर इरशाद का परिवार परेशान चल रहा था वहीं दूसरी ओर दो माह से इरशाद का दादा रोजीन महिला को ठिकाने लगाने की योजना बना रहा था. रोजीन अंसारी यूपी के किसी लड़के से रुबेदा खातून की शादी करना चाहता था, लेकिन किसी वजह से रोजीन अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका. इसके बाद यह प्लान बनाया गया.
इधर इस दोहरे हत्याकांड के आरोपी इरशाद अंसारी व रोजीन अंसारी ने पुलिस को बताया है कि कई जगह से शादी की बात भी चल रही थी. समाज में यह बात फैल गई थी कि इरशाद अंसारी और रुबेदा खातून के बीच अवैध संबंध है. इस वजह से इरशाद अंसारी की शादी में अड़चन आने लगी थी. बताया जाता है कि रुबेदा खातून के पति की मौत 2016 में ही हो गई थी. आरोपी इरशाद अंसारी ने बताया कि उसके मामा की मौत के बाद वह अपने रिश्तेदार के घर बांका में रहता था. इसी दौरान उसका और रुबेदा के बीच अवैध संबंध शुरू हो गया.
बंधुआ कुरावा थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मां-बेटी के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. मृतका के पिता खालिद अंसारी के बयान पर दो लोगों को आरोपित किया गया था. नामजद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतका के पिता ने इस घटना को अंजाम देने में किसी और अज्ञात व्यक्तियों के शामिल होने की भी बात कही है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: RJD के दिल में आज भी है शहाबुद्दीन का परिवार, तेज प्रताप ने बताया- लालू क्यों नहीं जाते मिलने