हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में शुक्रवार की शाम बेखौफ बदमाशों ने एक फाइनेंस कर्मी से 13 लाख रुपये लूट लिए. घटना शाम तीन बजे के आसपास की है. बाइक सवार दो लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है. पातेपुर थाना से कुछ ही दूरी पर लूट की इस घटना को अंजाम दिया गया है. थाने से करीब डेढ़ से दो सौ मीटर की दूरी पर भारत पेट्रोल पंप के पास बाइक से बदमाश आए और बंदूक दिखाकर रुपये से भरा बैग छीन लिया और आराम से फरार हो गए.
फाइनेंस कर्मी के साथ लूटपाट की घटना की जानकारी जब स्थानीय थाने को मिली तो पुलिस वारदात वाली जगह पर पहुंची. घटना के बाद फाइनेंस कर्मी के चेहरे का रंग उतर गया था. वह घबराया हुआ था. पुलिस ने पूछताछ की और मामले की जांच की. पूछताछ में पता चला कि पातेपुर में भारत फाइनेंस के नाम से चल रही कंपनी का वह कर्मचारी है. अपनी कंपनी से 13 लाख रुपया लेकर बैंक में जमा करने के लिए निकला था. उसने जैसे ही पातेपुर थाने को पार किया बाइक सवार अपराधियों ने बंदूक दिखाकर रोका और पैसों से भरा बैग छीन लिया.
यह भी पढ़ें- Jamui News: इनामी हार्डकोर नक्सली करुणा दी और पिंटू राणा गिरफ्तार, AK-47 जैसे अत्याधुनिक हथियार भी मिले
जल्द पकड़े जाएंगे लुटेरे
इस लूटपाट की घटना को लेकर वरीय पुलिस अधिकारी पूनम केसरी ने बताया कि भारत फाइनेंस के नाम से कंपनी चल रही थी. फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. 13 लाख रुपये की लूट हुई है. रुपया बैग में भरा हुआ था जिसे बदमाश छीन कर फरार हो गए. हम लोगों ने घटनास्थल पर जाकर जांच की है. छापेमारी कर जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar News: सीवान में बड़ा बाबू तो पूर्णिया में घूस लेते बीसीएम गिरफ्तार, निगरानी की टीम ने रंगे हाथ दबोचा