Nawada Cyber Fraud: साइबर फ्रॉड के मामले में बिहार के नवादा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दिवाली का मौका है उससे पहले ये सारे ठग सक्रिय हो गए थे और खेल करने की तैयारी में जुट गए थे, लेकिन पुलिस ने पहले ही दबोच लिया. इनके पास से 13 मोबाइल फोन मिले हैं. 56 पेज में डेटा मिला. इसमें लोगों के मोबाइल नंबर और उनकी जानकारियां हैं. बुधवार (16 अक्टूबर) को एसपी कार्यालय में साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने इस मामले में जानकारी दी.
नवादा पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान की देखरेख में साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने एसआईटी का गठन किया था. इसके बाद वारिसलीगंज प्रखंड के सोहरीपुर गांव में छापामारी कर यह बड़ी कार्रवाई की गई है. टीम छापेमारी करने पहुंची तो ये सभी अलग-अलग स्थानों पर बैठकर अपने काम में लगे थे. मौके से 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि कुछ चकमा देकर फरार हो गए.
गिरफ्तार होने वालों में पटना, नवादा और नालंदा के युवक
बताया गया कि साइबर फ्रॉड करने के मामले में पटना, नवादा और नालंदा के युवकों को पकड़ा गया है. तीन मास्टरमाइंड फिलहाल फरार हैं. उनकी तलाश भी पुलिस कर रही है. इस समय दीपावली की पर्व है और फ्लिपकार्ट व अन्य कई कंपनियों के नाम पर ये लोग लोगों को झांसा देकर ऑफर के नाम पर ठगी करते हैं.
गिरफ्तार युवकों में नवादा के छोटू कुमार (फुटौनीचक), शुभम कुमार, गौतम कुमार, गोलू कुमार, सुबन कुमार, कुणाल कुमार, अमित कुमार, मनु कुमार, अविनाश कुमार, छोटू कुमार (वारिसलीगंज), रोशन कुमार और अंकु कुमार शामिल हैं. इनके अलावा पटना का विकास कुमार उर्फ कारू को पकड़ा गया है. एक नवादा के संदीप कुमार और एक शेखपुरा के संदीप कुमार की भी गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से 13 मोबाइल, 56 पेज में नाम और जानकारी के साथ एक सिम कार्ड मिला है.
कुछ दिन पहले विधायक के पति के साथ हुई थी ठगी
बता दें कि अभी हाल ही में वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक अरुणा देवी के पति अखिलेश सिंह भी साइबर ठगी के शिकार हुए थे. साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से ठगी करने में लगे हैं. नवादा इन दिनों साइबर ठगी के मामले में काफी चर्चित हो गया है. पुलिस के एक्शन के बाद भी ठगों पर असर नहीं हो रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में जिसे बताया गया था मृत वो मिल गया जिंदा, जानकर पुलिस भी हैरान, अब लेगी एक्शन