2 महिलाओं की हत्या से थर्राया नालंदा, एक को सोते समय तो दूसरी को पैसों के विवाद में मारी गोली
Bihar Crime News: एक घटना नूरसराय थाना क्षेत्र की है जबकि दूसरी घटना परवलपुर थाना क्षेत्र की है. हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैली है. पुलिस जांच कर रही है.

Bihar News: बिहार का नालंदा बुधवार (12 फरवरी) की सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो महिलाओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पहली घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के मेयार गांव की है. यहां घर में सो रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दूसरी घटना परवलपुर थाना इलाके के तारा बिगहा के मिल्की गांव की है. रुपयों के विवाद में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
घर का दरवाजा खुलवाकर महिला को मारी गोली
मेयार गांव में हुई हत्या के मामले में सदर एसडीपीओ-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि बुधवार अल सुबह तीन बजे के करीब एक महिला की गोली मारकर हत्या की गई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पूछताछ के दौरान पता चला है कि महिला के जान पहचान वाले व्यक्ति ने ही घटना को अंजाम दिया है. महिला के घर का दरवाजा खुलवाकर गोली मारी गई है. 35 वर्षीय महिला भूषण यादव की पत्नी अनीता देवी थी. पुलिस को मौके से दो गोलियां मिलीं हैं.
एसडीपीओ ने बताया कि एफएसएल की टीम भी मौके पर जांच करने के लिए पहुंची. परिवार वाले घटना के बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं. टेक्निकल एविडेंस के आधार पर जांच की जा रही है. उन्होंने जल्द मामले के खुलासे का दावा किया है.
रुपयों के लेनदेन के विवाद में महिला की हत्या
वहीं दूसरी घटना परवलपुर थाना इलाके के तारा बिगहा के मिल्की गांव की है. रुपयों के लेनदेन के विवाद को लेकर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. महिला का नाम पिंकी देवी बताया जा रहा है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ के सदर अस्पताल में भिजवाया है.
यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले क्या बिहार में होगा कोई सियासी खेल? CM नीतीश कुमार ने साफ कर दी तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

