Bihar Crime News: बिहार में खाकी पर हमला पड़ा भारी! अररिया में 23 लोग गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
Bihar News: पूरा मामला अररिया के सिमराहा थाना क्षेत्र का है. पुलिस छापेमारी करने गई थी. इसी दौरान हमला कर पिटाई कर दी गई थी. एक बदमाश को भी लोग छुड़ाकर लेकर चले गए थे.
Bihar News: बिहार के अररिया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 लोगों को गिरफ्तार किया है. बीते गुरुवार (21 नवंबर) की रात ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया था. इसी के आरोप में इन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. ग्रामीणों ने हमला कर पुलिस हिरासत में लिए गए एक बदमाश को छुड़ा लिया था. इस मामले में एसपी अमित रंजन ने फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स (एसआईटी) का गठन किया है. टीम जांच कर रही है.
पुलिस पर किए गए हमले को लेकर रात भर छापेमारी की गई. इसके बाद हमलावरों की पहचान करते हुए अब तक कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसकी पुष्टि एसपी अमित रंजन ने की है. पूरा मामला सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पूरब गांव के ऋषिदेव टोला का है. पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराध की साजिश रचने के लिए आर्म्स के साथ अपराधियों का जमावड़ा लगा है. इसी के बाद सिमराहा थाना के अपर थानाध्यक्ष इम्तियाज खान और पीटीसी मकसूद आलम पुलिस बल के साथ पहुंचे थे.
सिमराहा थाने में दर्ज किया गया केस
बताया जाता है कि मौके पर पहुंचने के बाद तलाशी शुरू की गई तो बदमाश पुलिस से भिड़ गए. इसी क्रम में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की जाने लगी. इस दौरान पुलिस एक बदमाश को हिरासत में लेकर थाना आ रही थी तो ग्रामीणों ने हमला कर दिया. उसे छुड़ाकर ले गए. घटना में अपर थानाध्यक्ष इम्तियाज खान और पीटीसी मकसूद आलम घायल हो गए. उनका प्राथमिक उपचार किया गया. वे खतरे से बाहर हैं. इस मामले में सिमराहा थाने में केस दर्ज किया गया है.
अन्य लोगों की भी जल्द होगी गिरफ्तारी
इस पूरी घटना के बाद रात में ही एसपी अमित रंजन ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया. अब तक 23 लोग पकड़े गए हैं. अन्य अभियुक्तों की पहचान की जा रही है. इस मामले में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि शीघ्र ही अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Crime News: 1, 2, 3, 4... बिहार में लाशें गिनते-गिनते थक गई पुलिस! RJD ने कहा- 'एक प्रकार का नरसंहार'