बक्सरबिहार के बक्सर में होली के दिन दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों को गोली लगी है. गोलीबारी की इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो जख्मी हुए हैं. पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर मोहल्ले की है. बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे राजा रजक को गोली मारकर बदमाश फरार हो गए. पेट के दाहिने हिस्से में गोली लगी. स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.


घटना का कारण लड़कों के बीच का विवाद


घटना के बाद नगर थाना की पुलिस सहित सदर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा, सर्किल डीएसपी, सदर डीएसपी गोरख राम मौके पर पहुंचे. इस घटना की पुष्टि करते हुए सदर डीएसपी गोरख राम ने कहा कि लड़कों के बीच विवाद हुआ है. इसमें एक व्यक्ति को गोली लगी है जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. इस मामले में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. एस अली ने बताया कि राजा रजक को पेट में दो गोली लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.



ओझा बरांव में दो लोगों को मारी गई गोली


दूसरा मामला मुरार थाना क्षेत्र के ओझा बरांव गांव का है. होली के दिन बुधवार की देर शाम लगभग छह बजे आपसी विवाद में गोलीबारी हुई. इसमें दो लोग गोली लगने से जख्मी हो गए. राहुल कुमार यादव और ठाकुर यादव को गोली लगी जिन्हें चौगाई पीएचसी लाया गया. यहां से प्राथमिक इलाज कर बक्सर सदर अस्पताल रेफर किया गया.


इस घटना के बारे में सदर अस्पताल के डॉक्टर बारिश इकबाल ने बताया कि अस्पताल लाने पर ठाकुर यादव की मौत हो गई थी. वहीं राहुल यादव को पेट में गोली लगी है. उसका इलाज किया गया. हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Gaya Blast: बिहार में होली पर बड़ा हादसा, गया में तोप का गोला गिरा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत