Jamui News: जमुई में बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, टोटका करने का लगा था आरोप
Jamui News: जमुई में जागेश्वर भुल्ला और उनकी 63 वर्षीय पत्नी जासो देवी की गांववालों ने एक सुनसान जगह पर ले जाकर हत्या कर दी थी. अब इस मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है.

Bihar News: बिहार के जमुई में कथित तौर पर डायन के शक में बुजुर्ग दंपती पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार (18 मार्च, 2025) को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार (17 मार्च, 2025) को झाझा थाना क्षेत्र के चिल्को गांव की है.
जमुई पुलिस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 17 मार्च को दोपहर के समय चिलको गांव में कुछ लोगों ने बुजुर्ग दंपती पर कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी थी. वरिष्ठ अधिकारियों और फॉरेसिंक की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए थे. बयान के मुताबिक, जमुई पुलिस अधीक्षक ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए झाझा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.
...और हत्या के चार आरोपित हुए गिरफ्तार
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तारी कर लिया और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चिलको गांव की रहने वाली फुसनी देवी, मुरली देवी और जालो नैया और तांत्रिक गिरधारी नैया के रूप में हुई है. इससे पहले पुलिस ने बताया था कि बुजुर्ग दंपती की पहचान 75 वर्षीय जागेश्वर भुल्ला और उनकी 63 वर्षीय पत्नी जासो देवी के रूप में हुई है.
दंपती पर टोटका करने का लगा था आरोप
पुलिस अधीक्षक मदन कुमार ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि गांव वालों ने दंपती को एक सुनसान स्थान पर ले जाने के बाद उनकी हत्या कर दी. उनके बेटे रंजीत भुल्ला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरोप लगाया था कि मसान घाट के रहने वाले अशोक भुल्ला ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसके माता-पिता की हत्या की है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले अशोक भुल्ला के परिवार में एक व्यक्ति की बीमार पड़ने पर मौत हो गई थी, जिसको लेकर दंपती पर टोटका करने का आरोप लगा था.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार के करीबी मनीष वर्मा के लिए एक सीट फिक्स! 2025 में कहां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
