मुंगेर: हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में आदिवासी समुदाय की महिला के साथ छह लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. घटना पांच सितंबर की देर रात की है. गुरुवार (7 सितंबर) को महिला ने खड़गपुर थाना में छह लोगों पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. महिला की मेडिकल जांच कराई गई. पुलिस छठे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि एक महीने पहले वह अपने संबंधी के साथ रोजगार करने के लिए राजस्थान के जयपुर गई थी. पांच सितंबर को महिला अपने गांव लौटी. गांव पहुंचने पर गांव के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि तुम किसी दूसरे के साथ बाहर गई थी. गांव में रहने नहीं देंगे. इस बीच महिला अपने घर चली गई. महिला का पति भी बाहर काम करता है. गांव में महिला अपने ससुर और बेटी के साथ रहती है.
कैसे हुई पूरी घटना?
महिला ने पुलिस को बताया कि पांच सितंबर की रात लगभग 10 बजे घर पर छह लोग पहुंचे और कहा कि तुम्हारे जयपुर जाने वाले मामले को लेकर पंचायत बुलाई गई है, उसमें तुम्हें रहना है. महिला छह लोगों के साथ चली गई. घर से लगभग कुछ दूरी पर पहाड़ के नीचे जाकर सबने उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने गांव के ही मुकेश मुर्मू, बट्टू टुडू उर्फ सूरज कुमार, शिवा कुमार मुर्मू, छट्टू हांसदा उर्फ मनोज हांसदा, सागर हांसदा को गिरफ्तार किया.
छह लोगों पर हुई प्राथमिकी दर्ज
खड़गपुर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन पर छह लोगों पर केस दर्ज किया गया है. इसमें पांच नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एक फरार आरोपित राजा टुडू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
दुष्कर्म मामले में मुंगेर के बीजेपी विधायक प्रणव कुमार यादव ने कहा कि जिले में लगातार हत्या और लूट हो रही है. खड़गपुर प्रखंड में एक आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है. एक अब भी फरार है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जब थी तो इतनी हत्या नहीं हुई थी, लेकिन जबसे महागठबंधन की सरकार बनी है तब से मुंगेर सहित बिहार के अन्य जिलों में अपराध हर दिन हो रहा है.
यह भी पढ़ें- Janmashtami के मौके पर तेज प्रताप ने भगवान श्री कृष्ण से क्या मांगा? जानिए मीडिया के सवाल पर RJD नेता का जवाब