Bihar Crime News: समस्तीपुर में 7 लाख रुपये की लूट, FD का पैसा लेकर साइकिल से घर जा रहा था शिक्षक
Samastipur Seven Lakh Loot: मामला समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र का है. बैंक से ही बाइक से दो बदमाश पीछा कर रहे थे. आईबी रोड में घटना को अंजाम दिया गया है.
![Bihar Crime News: समस्तीपुर में 7 लाख रुपये की लूट, FD का पैसा लेकर साइकिल से घर जा रहा था शिक्षक Bihar Crime News: 7 lakh Rupees of FD Looted in Samastipur Bihar from Private Teacher ann Bihar Crime News: समस्तीपुर में 7 लाख रुपये की लूट, FD का पैसा लेकर साइकिल से घर जा रहा था शिक्षक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/e533db8584195235fdf70a2a23bf9f181658852966_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में चोरी, लूट, छिनतई और हत्या जैसी घटनाओं नहीं थम रहीं. दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र का है. मंगलवार की दोपहर बदमाशों ने एक प्राइवेट शिक्षक को अपना निशाना बनाया और उसके पास से 7 लाख 10 हजार रुपये की लूट कर ली. शिक्षक एफडी का पैसा लेकर साइकिल से घर जा रहा था. इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि केवटा निवासी राम प्रसाद राय एसबीआई की कृषि विकास शाखा से 7 लाख 10 रुपये निकाल झोला में रखकर साइकिल से घर जा रहे थे. इसी दौरान बैंक से ही पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने आईबी रोड में सुनसान स्थान को देखकर साइकिल में धक्का मारकर शिक्षक को गिरा दिया. इसके बाद रुपये से भरा झोला लेकर बेगूसराय की ओर भाग निकले.
यह भी पढ़ें- Tatkal Ticket: सीवान जंक्शन बना टिकट के दलालों का अड्डा, यात्रियों को पीटने का वीडियो आया, 2 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं
घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने की जांच
घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश घटनास्थल पर पहुंचे. कर जांच पड़ताल में जुट गए. इस संबंध में पीड़ित शिक्षक ने बताया कि कृषि विकास शाखा में एफडी का खाता था. समय अवधि पूरा हो जाने के वे मंगलवार की दोपहर पैसे की निकासी करने आए थे. झोला में रखकर साइकिल से घर जा रहे थे तभी पीछे से एक बाइक पर दो बदमाश आए और धक्का देकर गिरा दिया. इसके बाद रुपये से भरा झोला छीनकर बेगूसराय की ओर भाग गए. जब तक वह शोर मचाते तब तक दोनों भाग चुके थे.
पीड़ित शिक्षक ने घटना को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना को लेकर थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि बैंक और रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखकर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Vaishali News: साधु बनकर घूम रहे 6 लोगों को वैशाली में पीटा, यूपी के रहने वाले थे सभी, वीडियो हुआ वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)