Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग को गोलियों से भूना, जमीन विवाद में हत्या की आशंका, मचा हड़कंप
Muzaffarpur Murder: घटना जिले के कांटी थाना क्षेत्र के ढेबहां गांव की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा है. मामले की छानबीन की जा रही है.
![Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग को गोलियों से भूना, जमीन विवाद में हत्या की आशंका, मचा हड़कंप Bihar Crime News 70 Year Old Man Shot Dead in Muzaffarpur Chances of Murder in Land Dispute ANN Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग को गोलियों से भूना, जमीन विवाद में हत्या की आशंका, मचा हड़कंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/15/32cbfd8587c57ee442dd837076f065cf1728953573480169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Muzaffarpur Crime News: मुजफ्फरपुर में अज्ञात बदमाशों ने सोमवार (14 अक्टूबर) की देर शाम एक बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना कांटी थाना क्षेत्र की है. गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. कांटी थाना क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन हुई इस तरह की घटना के बाद हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में बुजुर्ग को एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा.
घटना कांटी थाना क्षेत्र के ढेबहां गांव की है. मृतक की पहचान राधे सिंह के रूप में की गई है. उम्र करीब 65 से 70 साल के आसपास बताई जा रही है. घटना के पीछे आशंका जताई जा रही है कि जमीन विवाद में यह हत्या की गई है. हालांकि पुलिस अभी किसी एंगल पर नहीं पहुंची है. अभी शुरुआती जांच-पड़ताल कर रही है.
ग्रामीण ने कहा- बचपन से केस लड़ रहे थे राधे सिंह
स्थानीय ग्रामीण अनिल कुमार ने कहा कि उन्हें एक लड़के ने आकर बताया कि राधे सिंह को गोली मार दी गई है. वे लोग मौके पर पहुंचे तो पुलिस उन्हें (राधे सिंह) लेकर अस्पताल जा चुकी थी. हमने देखा नहीं है, लेकिन सुन रहे हैं कि 6-7 गोली लगी है. अनिल कुमार ने बताया कि राधे सिंह साधारण किसान थे. उनकी उम्र 70 साल के आसपास होगी. एक सवाल के जवाब में अनिल कुमार ने पत्रकारों को बताया कि राधे सिंह बचपन से ही केस लड़ रहा है. जमीन का भी केस है. वो अच्छे आदमी थे. कांटी से घर लौट रहे थे इसी दौरान ढेबहां गांव के पास हत्या कर दी गई. बताया कि राधे सिंह रामपुर लक्ष्मी के रहने वाले थे.
पुलिस बोली- हत्या का कारण अभी पता नहीं
इस मामले में कांटी थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तो यही जानकारी है कि एक 65-70 साल के बुजुर्ग को ढेबहां गांव के पास अज्ञात लोगों के द्वारा मार दिया गया है. जांच-पड़ताल चल रही है. अभी हम लोग अस्पताल लेकर आए थे. अभी कारण नहीं पता चला है. कितनी गोली लगी है अभी पता नहीं है. तीन खोखा मिला है. एक जिंदा गोली मिली है. लूटपाट नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: हो चुकी थी सगाई, बनने वाला था दूल्हा, लेकिन पटना में दोस्तों ने उतार दिया मौत के घाट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)