Cyber Crime: गजब! बिहार में साइबर DSP को ही ठगों ने लगा दिया फोन, 9 गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल
Nawada Cyber Crime: लोन दिलाने के नाम पर नवादा की साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति को ठगों ने कॉल किया था. 20 मिनट में लोन दिलाने की बात कही और ठगने की प्रक्रिया चालू कर दी.
Cyber Crime News: बिहार के नवादा में लगातार साइबर अपराधी लोगों को ठग रहे हैं. हद तो तब हो गई जब ठगों ने जालसाजी की नीयत से नवादा की साइबर डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति को ही फोन लगा दिया. हालांकि साइबर डीएसपी ने प्लान बनाकर 9 ठगों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें एक महिला भी शामिल हैं. बीते रविवार (08 दिसंबर) को इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी.
लोन दिलाने के नाम पर ठगी का प्रयास
गिरफ्तार किए गए ठगों में शामिल अमित कुमार और पुष्पांजय ने साइबर डीएसपी के मोबाइल पर फोन किया था. ये दोनों रिश्ते में जीजा-साला लगते हैं. दोनों ने डीएसपी को कॉल कर लोन दिलाने का प्रलोभन दिया. डीएसपी ने आराम से बात की और कहा कि उन्हें पांच लाख रुपये का लोन चाहिए. डीएसपी की बातों में आकर खुद ही जालसाज फंस गए. उन्होंने 20 मिनट के भीतर लोन दिलाने की बात कही. पेपर वेरिफिकेशन आदि के नाम पर पैसे मांगने लगे.
साइबर डीएसपी ने सूझबूझ से लिया काम
फोन पर हुई बातचीत के बाद साइबर डीएसपी ने अनुसंधान शुरू कर दिया. इसको लेकर विशेष टीम का गठन किया गया. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय गांव में छापेमारी की गई. इस दौरान नौ अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली. इसमें एक महिला भी शामिल है.
पकड़े गए साइबर अपराधियों में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय गांव निवासी नरेश दास का पुत्र प्रमोद कुमार, भोला चौधरी का पुत्र ज्योतिष कुमार, अनिल कुमार का पुत्र अमित कुमार, मीर बिगहा के बच्चू प्रसाद का पुत्र सुधांशु कुमार, मनोज तांती का पुत्र पारस कुमार और भवानी बिगहा के अशोक राम का पुत्र धीरज कुमार है.
इनके अलावा भवानी बिगहा के श्रवण महतो के पुत्र सौरभ महतो, विजय सिंह की पत्नी रेणु देवी और कौआकोल थाना क्षेत्र के खैरा गांव के चितरंजन सिंह के पुत्र पुष्पांजय कुमार को पकड़ा गया है. इनके पास से 19 मोबाइल, एक कार, दो बाइक, दो आधार कार्ड, दो पासबुक, एक पैन कार्ड, एक चेक बुक, एक वोटर कार्ड और चार सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. इस बाबत साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
यह भी पढ़ें- Pappu Yadav: बिहार सरकार के मंत्री, JDU नेता और पूर्व सांसद से भिड़े पप्पू यादव, दे डाली खुली चुनौती, जानें मामला