Bihar Crime News: आरा में हर्ष फायरिंग ने ली जान, मासूम के सिर में गोली लगने से मौत, सड़क जाम
Arrah News: आरा के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव की घटना है. मृतक की पहचान सिंटू कुमार के पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Bihar News: बिहार के आरा में शादी समारोह के बीच हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक छह साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव की है. बीते रविवार (02 मार्च 2025) की रात यह घटना हुई है. जख्मी बालक को पटना लेकर लोग जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. मृत बच्चे की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी सिंटू कुमार के पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई है.
घटना के बाद सोमवार (03 मार्च, 2025) की अल सुबह बच्चे के परिजन और स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. बच्चे के शव को सड़क पर रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. टायर जलाकर आगजनी भी की. ग्रामीणों ने करीब ढाई घंटे तक सड़क को जाम रखा. सड़क जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. आवागमन ठप हो गया.
पुलिस ने समझाकर लोगों को कराया शांत
सड़क जाम की सूचना मिलने पर उदवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे. लोगों को समझाया और मामले को शांत कराया. आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को सुरक्षा देने के आश्वासन के बाद लोग सड़क से हटने को तैयार हुए. इसके बाद पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया.
परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
बच्चे के चचेरे दादा बबन सिंह ने बताया कि वर्ष 2023 में एक दिसंबर को उनके चचेरे भाई रामायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसी केस में वे 19 फरवरी को कोर्ट में गवाही देने के लिए गए थे. इसी केस में 11 मार्च को आशीष कुमार के पिता सिंटू कुमार की गवाही होनी है जिसे लेकर आरोपी सिंटू कुमार के परिवार को धमकी दे रहे हैं. रविवार की रात को गांव के ही पड़ोसी राम बच्चन की बेटी की बारात जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगरुआं गांव से आई थी. इसमें सिंटू कुमार अपने परिवार के सदस्यों के साथ शादी में शामिल होने के लिए गए थे. जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग की गई. इस फायरिंग में आशीष कुमार के सिर में गोली लगी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
आशीष कुमार को गोली लगने के बाद उसे आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. यहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. जब परिजन आशीष को लेकर पटना लेकर जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई. बच्चे के चचेरे दादा बबन सिंह ने अपने भाई रामायण सिंह की हत्या में गवाही देने के कारण आशीष कुमार की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: अशोक चौधरी ने कर दी तेजस्वी यादव की 'भविष्यवाणी', '2025 के विधानसभा चुनाव में...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

