Bihar Crime News: बिहार के आरा में बदमाशों ने एक युवक को घर में घुसकर गोलियों से भून दिया. युवक को करीब 12 से 15 मारी गई है. इस घटना में मौके पर ही युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पूर्व से चले आ रहे विवाद में रविवार (22 दिसंबर) की रात इस घटना को अंजाम दिया गया है. यह घटना कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव की है. 


जानकारी के अनुसार, तीन साल पहले भी बदमाशों ने युवक पर हमला किया था. उस वक्त युवक को करीब पांच गोली मारी गई थी. हालांकि वह बच गया था. इस बार जब हमला हुआ है तो पोस्टमार्टम के दौरान उसके शरीर से पांच गोली डॉक्टर को मिली है. युवक की पहचान उदयभानपुर गांव निवासी विजय शंकर सिंह के रूप में की गई है. युवक की उम्र 32 साल के आसपास थी. घटना के बाद एसपी समेत अन्य पुलिस के अधिकारी पहुंचे हैं. मामले की जांच की जा रही है.


शरीर के इन हिस्सों में लगी युवक को गोली


बताया जाता है कि युवक के सिर में तीन, गर्दन में एक, दाहिने हाथ में दो, बाएं हाथ में दो, छाती में तीन और कमर में एक गोली लगी है. कई गोलियां शरीर के आर-पार हो गई हैं. घटनास्थल से एक पिस्टल एवं खोखा को बरामद किया गया है. 


क्या कहते हैं घर के लोग?


इस पूरे मामले में भाई अशोक कुमार सिंह ने बताया कि विजय के साथ पहले से एक आदमी था. बाद में और लोग आए. वे सोए थे, लेकिन गोली की आवाज आई तो देखने गए चले गए. वे गए तो उन्होंने देखा कि कुछ लोग वहां थे. उन्होंने बताया कि ये वही लोग थे जो पहले भी उनके भाई पर दो बार जानलेवा हमला कर चुके थे.


अशोक ने कहा, "मेरा भाई गांव में कोचिंग कराता था. इन लोगों ने हम पर भी फायरिंग की और वहां से भाग गए." हालांकि घटना का कारण क्या है अभी पता नहीं चला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. कृष्णागढ़ थाना के प्रभारी पवन ने बताया कि परिजनों ने अभी घटना का कारण स्पष्ट तौर पर नहीं बताया है.


यह भी पढ़ें- नवादा में वकील से मारपीट के आरोप में 2 दारोगा सस्पेंड, वायरल वीडियो पर SP ने लिया एक्शन