Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने बाइक के साथ लैपटॉप और मोबाइल भी लूटा
Muzaffarpur Murder: कांटी थाना क्षेत्र के रेपुरा हाई स्कूल के पास रात के करीब 9 से 9.30 बजे के आसपास की यह घटना है. बैंककर्मी घर लौट रहा था. पुलिस जांच कर रही है.
मुजफ्फरपुरः घर लौटने के दौरान मुजफ्फरपुर में शनिवार की रात एक प्राइवेट बैंक के कर्मी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है हालांकि घटना के बाद बदमाश बैंक कर्मी की बाइक लेकर फरार हो गए. माना जा रहा है कि लूट के दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया होगा. कांटी थाना क्षेत्र के रेपुरा हाई स्कूल के पास शनिवार रात करीब 9 से 9.30 बजे के आसपास की यह घटना है. बैंककर्मी के घर से कुछ ही दूरी पर यह हत्या हुई है. पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है.
पूर्वी चंपारण का रहने वाला था बैंककर्मी
मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण के मेहसी निवासी राजू मिश्रा के पुत्र शशि रंजन मिश्रा उर्फ सिंकू (25 वर्ष) के रूप में हुई है. उसका ननिहाल रेपुरा गांव में है और अपने परिवार के साथ यहीं रहता था. उसके पास से उसकी बाइक, लैपटॉप और मोबाइल फोन भी गायब था. मुजफ्फरपुर पश्चिमी डीएसपी अभिषेक आनंद ने घटना की पुष्टि की है. सूचना मिलने के बाद करजा थाना और कांटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पश्चिमी डीएसपी अभिषेक आनंद भी मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें- Bihar News: रेचल के साथ कोलकाता घूम रहे हैं तेजस्वी यादव, दक्षिणेश्वर काली मंदिर में किया दर्शन, सामने आईं तस्वीरें
सारी बिंदुओं पर पुलिस कर रही है जांच
इस दौरान डीएसपी अभिषेक आनंद को लोगों का आक्रोश भी झेलना पड़ा. हालांकि लोगों को समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. डीएसपी अभिषेक आनंद ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि रात करीब 9 से 9.30 के आसपास की घटना है. कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या की है. उनकी गिनती नहीं की जा सकी है. पुलिस सारी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'क्या CM नीतीश कुमार गुंडा हैं?' RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने BJP के नेताओं से किए सवाल