बांका: जिले के रजौन थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक के गुप्तांग में हैवानों ने लकड़ी डाल दी. इलाज के दौरान युवक ने गुरुवार (23 नवंबर) को दम तोड़ दिया. लश्करी गांव के दुर्योधन राम का पुत्र श्रवण कुमार (25 वर्ष) 14 नवंबर को काली पूजा पर राजावर स्थित मेला देखने गया था. वह दूसरे दिन भी जब घर नहीं पहुंचा तो उसके पिता ने खोजबीन शुरू की. वह बेहोशी की हालात में एक नहर के समीप परिजनों को मिला.
ऑपरेशन कर निकाली गई लकड़ी
आनन-फानन में एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. यहां से परिजन रजौन सीएचसी लेकर चले आए, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए सीएचसी के चिकित्सकों ने युवक को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. इलाज के क्रम में चिकित्सकों को पता चला कि उसके गुप्तांग में दरिंदों ने लकड़ी डाल दी है. चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर उसके पेट से लकड़ी निकाली. 15 तारीख से इलाज चल रहा था, लेकिन गुरुवार को वह जिंदगी से जंग हार गया.
थाने में युवक के पिता ने दर्ज कराया बयान
इस पूरे मामले में युवक के पिता ने बरारी थाने में अपना बयान दर्ज कराया है. पुलिस को दिए फर्द बयान में कहा है कि उसके पुत्र के साथ किसी ने अमानवीय हरकत की है. उसके गुप्तांग में लकड़ी डाल दी थी. हालांकि मृतक के पिता ने फर्द बयान में किसी का नाम नहीं लिया है. घटना के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर युवक बेहोशी की हालत में नहर के पास कैसे पहुंचा? उसके पेट में लकड़ी कैसे गई?
बांका के एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बताया कि इस घटना की जानकारी फिलहाल उन्हें नहीं है. बरारी थाने में दिया गया फर्द बयान रजौन थाना को मिलने के बाद मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: ...तो इस तरह शादी वैध नहीं? 10 साल पहले हुए विवाह को पटना HC ने किया रद्द, सुनाया अहम फैसला
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply