बिहार के समस्तीपुर में बुधवार (24 दिसंबर, 2025) की शाम एक शख्स की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रूपक सहनी (उम्र 23-24 साल के करीब) के रूप में की गई है. वे बीजेपी से जुड़े थे और पंचायत अध्यक्ष थे. रूपक के भाई दीपक सहनी बीजेपी जिला आईटी सेल के संयोजक हैं. 

Continues below advertisement

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रूपक सहनी खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर घाट स्थित अपनी कंप्यूटर की दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और बिना कुछ कहे उन लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से रूपक सहनी गंभीर रूप से घायल होकर दुकान में ही गिर गए. करीब पांच से छह गोली लगी है. 

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग दहशत में आ गए. मौके पर जुटे ग्रामीण जख्मी हालत में रूपक को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 

Continues below advertisement

घटना के पीछे का कारण अभी पता नहीं

सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस को घटनास्थल से खोखा मिला है. साथ ही एफएसएल की टीम को भी सूचना दे दी गई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज को खंगालेगी जिससे कुछ सबूत मिल सकता है. घटना के पीछे क्या कारण है यह पता नहीं चला है.

डीएसपी संजय कुमार ने कहा कि मरने वाले का नाम रूपक सहनी बताया जा रहा है. उम्र 23 वर्ष के आसपास घर वाले बता रहे हैं. अभी परिजनों से बात हो रही है. परिजन बयान देने की स्थिति में नहीं हैं. अभी घटना के बारे में परिजन कुछ भी नहीं बता रहे हैं. ये लोग ग्राम शादीपुर के रहने वाले हैं. विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी. छापेमारी चल रही है. टेक्निकल टीम आई है. फॉरेन्सिक टीम आ रही है. एक भी अपराधी नहीं बचेगा, चाहे कोई कहीं भी रहे.

यह भी पढ़ें- बिहार: बेगूसराय में JDU के छात्र नेता को सुबह-सुबह मारी गोली, जिम जाने के दौरान हुई घटना