Bihar News: बिहार के सुपौल में रिश्ते में लगने वाले भाई ने नाबालिग बहन को हवस को शिकार बना लिया. यही नहीं आरोपी ने नाबालिग को धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो वो काटकर नदी में फेंक देगा. घटना दो-तीन पहले की है. शुक्रवार (20 दिसंबर) को ग्रामीणों की शिकायत पर मामला पुलिस तक पहुंचा. घटना के बाद से आरोपित फरार है. इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.


रिश्ते में भाई लगने वाले युवक ने किया रेप


घटना सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की है. जन्म के दो महीने बाद ही पीड़िता की मां का निधन हो गया था इसलिए वो अपनी फुआ के पास ही रहती है. बताया गया कि आरोपित युवक जो रिश्ते में पीड़िता का भाई लगता है उसने मोबाइल का लालच देकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं घटना को अंजाम देने के बाद धमकी देते हुए कहा कि किसी को बताया तो काटकर नदी में फेंक देगा.


मामले को रफा-दफा करने की हुई कोशिश


घटना के बाद दो दिनों तक ग्रामीणों ने पंचायत कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की. इसी बीच किसी ग्रामीण ने घटना की सूचना त्रिवेणीगंज थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. मामले को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है.


इस मामले में डीएसपी बिपिन कुमार ने कहा कि पीड़िता की फुआ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं पंचायत कर मामले को रफा-दफा करने वाली बात पर डीएसपी ने कहा हम लोग अनुसंधान कर रहे हैं. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए हम लोग छापेमारी कर रहे हैं.


पिता ने बेटी से किया था दुष्कर्म


बता दें कि इसी साल फरवरी में सुपौल से एक पिता की घिनौनी वारदात सामने आई थी. पिता ने अपनी सगी बेटी से दुष्कर्म किया था. पीड़िता ने बाल कल्याण समिति में शिकायत की थी. बताया था कि उसके पिता ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया है. अब एक बार फिर रेप की घटना सामने आई है.


यह भी पढ़ें: '4 जनवरी को नहीं होने देंगे परीक्षा', BPSC के अभ्यर्थियों ने आयोग को दी चेतावनी, बोले- 'बड़ा आंदोलन होगा'